
कोटा विश्वविद्यालय को एक सूचना देने में लग गए साढ़े तीन साल
कानून की धज्जियां उड़ाना कोई कोटा विश्वविद्यालय के अफसरों से सीखे। 30 दिन में दी जाने वाली जानकारी के लिए भी उन्होंने साढ़े तीन साल लगा लिए। वह भी तब जब जानकारी सूचना के अधिकार में मांगी गई थी। जिसमें ज्यादा से ज्यादा 30 दिन का समय लगता है। विवि की इस लापरवाही पर सूचना आयोग ने अफसरों को फटकार लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
Read More: पकड़ी गर्इ पुलिस की चोरी
ना सूचना दी, ना किया इनकार
बसंत विहार निवासी प्रवीण कुमार ने सूचना के अधिकार के तहत कोटा विश्वविद्यालय से नम्बर2013 में सूचना मांग थी, लेकिन विवि के अफसरों ने ना तो सूचना दी और ना ही इससे इनकार किया। विश्वविद्यालय के इस रवैये के खिलाफ प्रवीण कुमार ने जब राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया तो विश्वविद्यालय ने आयोग के आदेश पर साढ़े तीन साल बाद जून 2017 में सूचना उपलब्ध कराई।
Read More: नया अस्पताल के उपकरणों को इलाज की जरूरत
जिम्मेदार अफसरों पर गिरेगी गाज
आयोग ने निर्णय में लिखा है कि परिवादी को सूचना प्रदान कर दी गई है, लेकिन सूचना विलम्ब से उपलब्ध करवाई गई है। जिसके लिए संबंधित अधिकारी को दोषी पाया जाता है। परिवाद ने आयोग के समक्ष पेश होकर अवगत कराया कि द्वितीय अपील में सूचना देने का निर्णय पारित होने के बाद भी सूचना विलम्ब से उपलब्ध कराई गई है। इसलिए प्रत्यर्थी को दण्डित किया जाए। आयोग ने कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति को निर्देशित कियाहै कि दोषी लोक सूचना अधिकारी के विरूद्ध 60 दिन में अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर आयोग को जानकारी उपलब्ध कराएं।
मुख्य सूचना आयुक्त ने निर्णय में लिखा
पत्रावली पर उपलब्ध अभिलेख के अवलोकन एवं परिवादी के कथनों से स्पष्ट है कि परिवादी को वांछित सूचना प्रदान कर दी गई है, परन्तुत प्रत्यर्थी ने सूचना विलम्ब से उपलबध कराई है। जिसके लिए प्रार्थी पााया जाता है। दोषी लोक सूचना अधिकारी के खिलाफ सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत विभागी जांच की अनुशंसा की जाती है। इस आदेश की प्रति परिवादी और कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजी गई है।
Published on:
02 Sept 2017 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
