20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota University: यह कैसा कारनामा, पास होकर भी स्टूडेंट्स को कर दिया फेल

कोटा विश्वविद्यालय ने हाल ही एमए-एमएससी ज्योग्राफी तृतीय सेमेस्टर दिसबर 2023 का परिणाम जारी किया

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Aug 24, 2024

Kota University

कोटा विश्वविद्यालय ने हाल ही एमए-एमएससी ज्योग्राफी तृतीय सेमेस्टर दिसबर 2023 का परिणाम जारी किया

कोटा विश्वविद्यालय ने हाल ही एमए-एमएससी ज्योग्राफी तृतीय सेमेस्टर दिसबर 2023 का परिणाम जारी किया है। इसमें कई स्टूडेंट्स को पास होने के बावजूद फेल कर दिया। मार्कशीट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इससे विद्यार्थी मानसिक रूप से परेशान हैं।

स्टूडेंट्स ने बताया कि विवि ने हाल ही एमए-एमएससी ज्योग्राफी तृतीय सेमेस्टर दिसबर 2023 का परिणाम जारी किया। यह रिजल्ट पहले से ही यूनिवर्सिटी ने देरी से जारी किया। इसके बावजूद मार्कशीट में गड़बड़ी कर दी। बड़ीसंया में विद्यार्थियों को मार्कशीट जारी की गई, जिनमें पास होने के बावजूद फेल कर दिया। मार्कशीट में ए-प्लस व बी-प्लस स्टूडेंट्स को भी फेल दर्शा रखा है।

जबकि सभी स्टूडेंट्स के हर विषय में पासिंग नबर आए हैं, लेकिन टोटलिंग में फेल दर्शा रखा है। राजकीय कला महाविद्यालय में करीब 35 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी। लगभग सभी स्टूडेंट्स को मार्कशीट में फेल दर्शा रखा है। विद्यार्थियों ने बताया कि जब हम स्कॉलरशिप या दूसरे संस्थान में एडमिशन लेते हैं तो वहां रिजल्ट फेल होने से निरस्त कर दिया जाता है।

पहले भी डिलीट किया था परिणाम

कोटा यूनिवर्सिटी ने पहले भी बीए तृतीय वर्ष का परिणाम जारी किया था। उनमें भी कई त्रुटियां देखने को मिली थी। प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के नबर समान चढाकर रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। विद्यार्थियों के विरोध के बाद यूनिवर्सिटी ने आनन-फानन में उसे डिटिल कर वापस जारी किया था।

चक्कर लगा रहे स्टूडेंट्स

पीजी सेमेस्टर बैक की मार्कशीट पांच से छह माह बाद भी कॉलेजों में नहीं पहुंची, जबकि स्टूडेंट्स ने बीएड व पीजी के लिए दूसरे संस्थानों में एडमिशन ले लिया है। ऐसे में संस्थान उनके एडमिशन कैंसिल करने की बात कह रहे हैं। स्टूडेंट्स मार्कशीट के लिए यूनिवर्सिटी जाते हैं तो बोला जाता है कि कॉलेज आएंगी और कॉलेज जाते हैं तो कहा जाता है कि यूनिवर्सिटी ने अभी तक नहीं भेजी।यह ऑनलाइन मार्कशीट है। विद्यार्थियों के नबर दिखाने के लिए ही जारी की गई है। मार्कशीट के टोटलिंग में त्रुटि से फेल आ गया तो उसे दिखाकर सही करवा देंगे। वैसे, मूल मार्कशीट सही जारी की जाएगी।

प्रवीण भार्गव, परीक्षा नियंत्रक, कोटा विश्वविद्यालय