
एसीबी कार्रवाई के दौरान रिश्वत लेने का आरोपी पटवारी।
Acb News : कोटा एसीबी टीम ने सोमवार को रायपुर तहसील के कड़ोदिया हल्का पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी ने हक त्याग व नामांतरण करने की एवज में 20 हजार रुपए मांग कर परिवादी को परेशान कर रहा था। जिसमें एसीबी ने सोमवार को आरोपी पटवारी को 15 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायत का किया सत्यापन
परिवादी की शिकायत देने के बाद बाद एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देशन में एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने शिकायत का सत्यापन किया गया। सोमवार को इंस्पेक्टर चन्द्र कंवर ने टीम के साथ रायपुर पहुंचकर किराए के मकान में जयपुर के दादिया-पट्टी गांव निवासी पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
कई दिनों से लगवा रहा था चक्कर
परिवादी ने बताया कि उसके पिताजी का देहांत होने के बाद दोनों बहनों का हक त्याग कर नामांतरण खुलवाना था, लेकिन पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी उसे कई दिनों से चक्कर लगवा रहा था। पहले 20 हजार रुपए की बात हुई थी, लेकिन बाद में 15 हजार में पटवारी मान गया।
किराए के मकान से चला रहा था पटवार घर
रिश्वत का आरोपी पटवारी अपने रायपुर स्थित गणपति रेजिडेंसी स्थित अपने किराए के कमरे से ही पटवार घर चला रहा था। ग्रामीणों को उनके काम के लिए रायपुर ही बुलाता था। ऐसे में कई दिनों से ग्रामीण परेशान हो रहे थे।
चल रही सर्च की कार्रवाई
एसीबी कोटा की टीम पटवारी के किराए स्थित घर की तलाश ले रही है। वहीं एक टीम उसके मूल निवास दादिया-पट्टी गांव तहसील आंधी जिला जयपुर में भी तलाशी ले रही है। दोनों जगह सर्च की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।
Published on:
02 Sept 2024 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
