script

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप: बालक वर्ग में कोटा का दबदबा

locationकोटाPublished: Jan 23, 2018 06:07:54 pm

जयपुर (चौमूं) में 19 से 21 जनवरी के बीच आयोजित 26 वीं सब जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कोटा व जयपुर का दबदबा रहा।

Taekwondo
कोटा .

जयपुर (चौमूं) में 19 से 21 जनवरी के बीच आयोजित 26 वीं सब जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कोटा व जयपुर का दबदबा रहा। 19 टीमों के 448 खिलाडिय़ों के बीच हुए इन मुकाबलों में बालक वर्ग में जहां कोटा टीम ने प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में जयपुर टीम प्रथम स्थान पर रही।

कोटा ने जीते पदक
बालक वर्ग में मोहम्मद आर्यान, मोहम्मद रेहान, नवीन मेघवाल, नकुल पांचाल, मोहित स्वामी, लक्की यादव, प्रांकुल अवस्थी ने स्वर्ण व इन्द्रजीत, अल्फेज खान व विनायक मीणा ने रजत पदक प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में शिवि जैन, परी गौड, दिव्यांशी चौधरी ने स्वर्ण व यश्वी, कनक ठाकुर, वंशिका सैनी, आयुषी सिसौदिया ने रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा बालक बालिका वर्ग में 12 खिलाडिय़ों ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
परीक्षा सम्पन्न: कोटा डिस्ट्रिक्टकराटे एसोसिएशन व प्रो स्पोट्र्स अकेडमी के तत्वावधान में उम्मेद क्लब में अद्र्धवार्षिक बैल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य परीक्षक की भूमिका सैन्सेई निमाई हलदर ने निभाई। परीक्षा के तहत मोटर एबिलिटी, बैसिक्स, काता, कुमिते से खिलाडिय़ों को परखा।
शूटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता 27 से
राधा कृष्ण वालीबॉल स्पोट्र्स क्लब की ओर से दो दिवसीय शूटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता 27 व 28 जनवरी को होगी। क्लब संरक्षक विनोद बारावसिया एवं अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि ने बताया कि मैच डायरेक्ट शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के आधार पर होंगे।
प्रतियोगिता में इंदौर, प्रतापगढ़, रतलाम, हरियाणा, श्यामगढ़, आलोट, जयपुर, दुगारी, बूंदी, देवली माझी, हिंडौन सिटी, बारां, सांगोद, उज्जैन व कोटा सहित कई टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी मैच साबरमती कॉलोनी स्थित क्लब पर आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय 5100, तृतीय पुरस्कार 3100 इसके साथ ही बेस्ट प्लेयर व बेस्ट नेटर पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

शूटिंग बॉल में बोरखेड़ा क्लब विजेता
प्रथम शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में विजेता का खिताब बोरखेड़ा क्लब ने जीता, वहीं फेज अकादमी उपविजेता रही। बेस्ट खिलाड़ी का खिताब आरिफ खान ने प्र्राप्त किया। क्लब सचिव शाहिद खान ने बताया कि यह प्रथम आमंत्रित प्रतियोगिता थी, जिसमें आठ टीमों ने
भाग लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो