कोटा बैराज कोई धणी धोरी नहीं,सुरक्षा गार्ड ही प्रतिबंधित क्षेत्र में डाल रहा चुग्गा, जगह-जगह चूहों के बिल कर रहे बांध को खोखला
कोटा. चंबल पर बने कोटा बैराज बांध की हालत के साथ इसकी सुरक्षा व्यवस्था भी बदहाल है। इसे लेकर राजस्थान पत्रिका टीम ने बुधवार को बांध की हालत व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो सामने आया कि बांध की सुरक्षा करने वाले ही इसके लिए खतरा बन गए हैं। बांध पर प्रतिबंधित क्षेत्र में सेल्फी लेने वालों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन बांध पर आने की अनुमति चैक करना तो दूर बांध पर आने वालों से रोकने तक की कोई व्यवस्था नहीं मिली। ऐसे में बांध की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है।