24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota news : केडीए की पहली बैठक में ही लगे कोटा के विकास को पंख

कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की पहली बजट बैठक में शुक्रवार को कोटा में दो आवासीय योजनाओं का लॉटरी से आवंटन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शहर में विभिन्न क्षेत्रों में कॉर्नर और व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी भी की जाएगी।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Aug 23, 2024

KOTA

कोटा शहर का विहंगम नजारा।

कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की पहली बजट बैठक में शुक्रवार को कोटा में दो आवासीय योजनाओं का लॉटरी से आवंटन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शहर में विभिन्न क्षेत्रों में कॉर्नर और व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी भी की जाएगी।


संभागीय आयुक्त एवं प्राधिकरण अध्यक्ष उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में प्राधिकरण
के न्यू सभागार में आयोजित बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में केडीए की अनुमानित आय और व्यय, नीलामी, विक्रय दर इत्यादि पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

प्राधिकरण सचिव कुशल कोठारी ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुमानित प्रस्तावित आय 158919.99 लाख तथा व्यय 133578.63 लाख रखी गई। बैठक में पूर्व में निकाली गई लॉटरियों व नीलामी पर चर्चा की गई। लम्बे समय से विचाराधीन विक्रय प्रकरणों में बिना अनुमति बेचान व निर्माण अवधि शास्ति के संबंध में निर्णय लिए गए।

सामुदायिक भवनों का बढ़ा किराया
बैठक में केडीए के अधीन सामुदायिक भवनों के किराए की नई दरों पर चर्चा की गई। इस दौरान नई दरों का अनुमोदन किया गया। इसके बाद अब सामुदायिक भवनों के किराए की नई दर लागू की जाएगी। इससे केडीए की आय बढ़ेगी।

योजना के अनुसार नीलामी की दरें भी तय
प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में प्रारम्भिक नीलामी दरों का निर्धारण भी किया गया। इसके साथ ही प्राधिकरण की दो नई योजनाएं रामनगर स्पेशल आवासीय योजना व चन्द्रमौली आवासीय योजना की आवासीय दरों का भी निर्धारण किया गया।

रामनगर स्पेशल योजना में निकालेंगे लाॅटरी
केडीए की ओर से रामनगर व नांता में प्रस्तावित रामनगर स्पेशल आवासीय योजना (पूर्व अनुमोदित पुनर्वास योजना) में भूखंडों की लॉटरी और ऑक्शन का अनुमोदन बैठक में किया गया। केडीए की ओर से आवासीय योजना में 2100 रुपए वर्गफीट की दर से भूखंडों का बेचान किया जाएगा। व्यावसायिक व नीलामी की दर अलग रहेगी। फिलहाल कॉर्नर व व्यावसायिक भूखंडों को छोड़कर लॉटरी निकाली जाएगी।

चन्द्रसल में चन्द्रमौली आवासीय योजना
कोटा के चन्द्रसल क्षेत्र में चन्द्रमौली आवासीय योजना में भूखंडों की लॉटरी निकाली जाएगी। केडीए की ओर से यहां भी कॉर्नर व व्यावसायिक भूखंडों को छोड़कर लॉटरी निकाली जाएगी। आवासीय भूखंडों की लॉटरी में 1010 रुपए वर्गफीट की दर से भूखंड आवंटित किया जाएगा।

हम्माल व लेबर के पुनर्वास पर विचार

रेलवे माल गोदाम मजदूर यूनियन कोटा के सदस्यों हम्माल, मुकादम, महिला लेबर इत्यादि के पुनर्वास के लिए भूखंड आवंटन लॉटरी से करने पर विचार किया गया। इसमें केडीए यूनियन सदस्यों के साथ कोटा जंक्शन के आसपास झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वालों को पुनर्वास के लिए काला तालाब आवासीय योजना में भूखंड आवंटित को लेकर चर्चा की गई। उन्हें 2.43 लाख रुपए में भूखंड आवंटित करने की योजना है।

आइना महक ने जताया विरोध

कैथून नगरपालिका अध्यक्ष आइना महक ने केडीए की बैठक में कैथून नगरपालिका क्षेत्र को कोटा नगर निगम और कोटा विकास प्राधिकरण में शामिल करने का विरोध जताया। इस पर अधिकारियों ने कहा कि बैठक केडीए के बजट को लेकर है और यह विषय चर्चा के बिन्दुओं में नहीं है। ऐसे में बैठक में इसकी चर्चा का औचित्य नहीं है। पालिका अध्यक्ष ने बैठक में लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गड्डू को बुलाने की भी बात कही। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बैठक को केडीए समिति के सदस्यों के लिए भाग लेने का प्रावधान है।

अवाप्ति को लेकर भी चर्चा

बैठक में केडीए की विभिन्न योजनाओं व जनहित में भूमि अवाप्ति के चल रहे पुराने प्रकरणों पर भी चर्चा की गई। इसमें कोटा में चल रहे करीब आधा दर्जन प्रकरणों पर चर्चा की गई।


ये रहे मौजूद

बैठक में जिला कलक्टर व केडीए कमिश्नर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, बूंदी जिला कलक्टर, बूंदी जिला प्रमुख, कोटा जिला प्रमुख, कोटा सिटी, कोटा ग्रामीण और बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक, केडीए सचिव, उपसचिव, कैथून नगरपालिका अध्यक्ष समेत केडीए के अधिकारी व समिति सदस्य मौजूद रहे।