25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: सावधान: कोटावासियों बदल लीजिए अपनी यह आदत, सुला देगी मौत की नींद

पानी की कमी बे्रन हेमरेज, किडनी फेल्योर और हार्ट अटैक की संभावना कई गुना बढ़ा देती है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 12, 2018

hospital

सावधान कोटावासियों! आपकी यह आदत बन जाएगी मौत का कारण

कोटा. भीषण गर्मी में पर्याप्त पानी न पीने वाले सावधान। पानी की कमी बे्रन हेमरेज, किडनी फेल्योर और हार्ट अटैक की संभावना कई गुना बढ़ा देती है। एमबीएस चिकित्सालय व नए अस्पताल में प्रतिदिन मस्तिष्क की नस फटने के कई रोगी पहुंच रहे हैं।

Read More: फर्जी आंगनबाड़ी अधिकारी के खिलाफ जयपुर में 23 मामले दर्ज

साथ ही, नस ब्लॉक होने व किडनी फेल होने के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। दो दिन पहले ही एमबीएस आईसीयू में एक लावारिस की दिमाग की नस फटने से मौत हो गई। अस्पतालों में प्रतिदिन इस तरह के 10 से 12 रोगी पहुंच रहे हैं।

Case 1

उल्टी दस्त में समय पर उपचार नहीं लेने पर पानी की कमी हो गई और पेशाब आना बंद हो गया। इस कारण ब्लड में यूरिया चला गया। हार्टअटैक, पेट की बीमारी किडनी फेल्योर को बचाने के लिए डायलिसिस करना पड़ा। पुष्पा बाई, हरल्या कला, सुकेत

Case 2

किडनी रोगी होने से पानी की कमी होने पर आंतों में पोटेशियम व सोडियम की कमी हो गई। छह माह पहले डायलिसिस कराया था। अभी इस पानी की कमी से दुबारा कराना पड़ा।
निशा, किडनी रोगी, बडाखेड़ा

Case 3
अधिक गर्मी में काम करने पर जी घबराया, चक्कर आए और उल्टी दस्त होने लगे। इस कारण दिमाग की नस ब्लॉक हो गई। स्ट्रोक होने के कारण
भर्ती हुआ।
मोहम्मद हुसैन, विज्ञान नगर

Read More: 20 दिन में बन चुके है 2500 से ज्यादा चालान कहीं आप न हो जाए शिकार

दर्द निवारक दवा से खतरा ज्यादा

नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. विकास खंडेलिया ने बताया कि गर्मी में पानी की कमी होने के बाद हो रही बीमारियों में दर्द निवारक लेने वाले लोगों को किडनी फेल होने की संभावना अधिक रहती हैंं। ये स्थिति उम्रदराज के लोगों में अधिक देखने को मिलती है। वृद्धों में नेफ्रोन (फिल्टर) आधे रह जाते हैं, इस कारण किडनी फेल हो जाती है।

पानी की कमी होने पर हो रहा डायलिसिस

डॉ. निर्मल शर्मा, एमबीएस के मेडिसिन एचओडी ने कहा की एमबीएस व नए अस्पताल में डिहाइडे्रशन के करीब 40 से 50 रोगी पहुंच रहे हैं। इनमें से 10 से 15 रोगियों को भर्ती किया जा रहा है। कुछ रोगियों को तो दो या तीन दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया जाता है लेकिन 3 से 4 रोगी गंभीर अवस्था में पहुंच रहे हैं। इन्हें डायलिसिस तक कराना पड़ रहा है।

बुजुर्गों में पानी की कमी से हार्टअटैक के रोगी भी सामने आ रहे हैं।
& भीषण गर्मी में पानी नहीं पीने से बे्रन हेमरेज, स्ट्रोक, किडनी फेल्योर व डिहाइडे्रशन के रोगी तेजी से आ रहे हैं। गर्मी में पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिए, तभी बचा जा सकता है, नहीं तो जान भी जा सकती है।