लेडी पुलिस अफसर ने चलती ट्रेन में कर दिया गलत काम
कोटाPublished: May 26, 2023 10:26:23 pm
आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा


एएसआई रेखा सिंह
कोटा. दिल्ली पुलिस की महिला एएसआई रेखा सिंह को गुरुवार रात को कोटा एसीबी ने बीस हजार की घूस लेते हुए दबोच लिया है। एएसआई ने घूस की राशि कोटा स्टेशन पर चलती ट्रेन में ली और पहले से कोच में सवार एसीबी की टीम ने चलती ट्रेन में ही उसे दबोच लिया। बाद में ट्रेन से उतारकर कोटा लेकर आई। महिला एएसआई रेखा को रिश्वत के रुपयोंं की इतनी भूख थी कि वह दिल्ली से कोटा परिवादी के घर तक पहुंच गई। वहां रुपयों का सेटलमेंट तो कर लिया, लेकिन रिश्वत नहीं ली। कोटा स्टेशन पर पहुंच कर ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन जैसे ही चली, उसने परिवादी से 20 हजार रुपए ले लिए। इसी दौरान एसीबी टीम भी ट्रेन में चढ़ गई और उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने गुडला जंक्शन पर आरोपी रेखा सिंह को उतारा और उसके पास से बीस हजार रुपए रिश्वत राशि बरामद की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी एएसआई रेखा सिंह को शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। परिवादी आशीष सैनी की पत्नी सविता शर्मा ने दिल्ली में पुलिस थाना मानसरोवर पार्क में 10 सितम्बर 2022 को प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। उस मुकदमे में जांच अधिकारी एएसआई रेखा सिंह ने उसे फोन कर दिल्ली बुलाया था और 50 हजार रुपए रिश्वत में देने का दबाव बनाया। वहीं एटीएम से 14 हजार रुपए निकाल रेखा सिंह को दिए। शेष 36 हजार लेने के लिए रेखा सिंह ने कोटा आने की बात कही थी। गत 25 मई को आरोपी एएसआई ट्रेन से दिल्ली से कोटा आई और परिवादी आशीष सैनी के घर पहुंची। आशीष ने एसीबी कोटा को सूचना दे दी। सत्यापन में आरोपी रेखा सिंह 20 हजार रुपए लेने पर सहमत हुई और रात को ट्रेन रवाना होने पर राशि ली।