
चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, प्रत्याशियों की धड़कन तेज, परिजन भी झौंक रहे ताकत...
कोटा. विधानसभा चुनाव 2018 का चुनाव प्रचार का बुधवार अंतिम दिन है। कोटा जिल े की सभी छह सीटों पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने दिन रात एक कर रखा है इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों ने जोड़.तोड़ मे पूरी ताकत झोंक रखी है।
प्रत्याशियों ने मंगलवार को अलसुबह से जनसम्पर्क का सिलसिला शुरू किया, जो देर रात तक चलता रहा। बुधवार को प्रचार का शोर थम जाएगा, इस कारण मंगलवार देर रात तक वार्ड व नुक्कड़ सभाएं हुई। इसमें प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच अपनी बात रखते हुए वोट मांगे। वाररूम में भी अंतिम रणनीति पर फोकस किया गया। देर रात प्रत्याशियों व उनके रणनीतिकारों ने बैठकें कर अब तक की प्रचार की समीक्षा करते हुए जिन क्षेत्रों में अब तक नहीं पहुंचे हैं, वहां बुधवार शाम पांच बजे से पहले तक रोड शो के माध्यम से पहुंचने की रणनीति तय गई। प्रत्याशियों के परिजन भी जनसम्पर्क और प्रचार में जुट गए हैं।
Read more : वित्त राज्यमंत्री मेघवाल ने पीएम मोदी का किया गुणगान, राहुल पर कटाक्ष...
कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल ने माला फ ाटक, जनकपुरी, रेलवे हाउसिंग सोसायटी, गुरुद्वारा, गांधीचौक, अग्रसेन बाजार, हजीरा बस्ती, श्रीपुरा मछली मार्केट व टिप्पन चौकी के मतदाताओं से जनसंपर्क किया। कोटा दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी संदीप शर्मा ने महावीर नगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान पार्षद गोपालराम मंडा व मंडल अध्यक्ष कीर्तिकांत गोयल की अगुवाई में 101 फीट लंबा साफा पहनाया गया। कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल की पुत्रवधु एकता धारीवाल ने कई इलाकों में जनसंपर्क किया। उन्होंने विकास के विजन के नाम पर जनता से वोट मांगे। वे नयापुरा सहित कई क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंची। कोटा दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी संदीप शर्मा की पत्नी गीता शर्मा ने दादाबाड़ी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से मुलाकात कर वोट मांगे।
कोटा दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम ने आरकेपुरम् क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनका मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। लाडपुरा से भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवी ने डाढ़देवी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ झाडिय़ों से बेर भी तोड़े। लाडपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी गुलनाज गुड्डू ने बोरकुईं, देवकुई, कलम का कुआं सहित कई इलाकों में जनसंपर्क किया। कोटा दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम के पति विद्याशंकर गौतम भी प्रचार में जुटे हैं। कार्यालय में चुनावी रणनीति बनाते कार्यकर्ता। लाडपुरा से भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवी के पुत्र भंवर जयदेव सिंह ने भी प्रचार की कमान संभाल रखी है। उन्होंने कैथून में जनसम्पर्क किया। लाडपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी गुलनाज गुड्डू के पति नईमुद्दीन गुड्डू भी ने भी प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। उन्होंने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया।
Published on:
05 Dec 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
