
रंजिश को लेकर शराब की दुकान में किया फायर, बाल-बाल बचे सैल्समैन
कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक शराब की दुकान पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। चार बदमाश शराब की दुकान पर पहुंचे थे। एक बदमाश ने दुकान के भीतर जाकर वहां मौजूद सैल्समैन की तरफ फायरिंग की। सेल्समैन बाल-बाल बच गए, लेकिन दो गोलियां शराब की बोतलों पर लगी। वारदात के बाद बदमाश भाग गए। सैल्समैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
एएसआई शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को केशवपुरा रोड पर स्थित शराब ठेके पर मौजूद सैल्समैन सोनू मेवाड़ा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह केशवपुरा रोड पर स्थित जय मां बीजासन अंग्रेजी शराब की दुकान पर सैल्समैन है। दोपहर को दुकान पर अुर्जन सिंह, कुलदीप उर्फ केडी, किशन बच्चा सहित अन्य एक व्यक्ति आए थे। उस वक्त दुकान में चार सैल्समैन थे। अर्जुन सिंह और कुलदीप ने उससे अंगेजी शराब की बोतल ली थी। उसने पैसे मांगे तो कुलदीप ने कहा कि 10-15 मिनट बाद आकर देता हूं। बोतल लेकर वह लोग चले गए। कुछ समय बाद 1.15 बजे करीब चारों वापस आए। आते ही अुर्जन सिंह व कुलदीप दुकान के भीतर आ गए जबकि दो जने दुकान के बाहर खड़े हो गए। भीतर आते ही अुर्जन सिंह ने पिस्टल निकाल सैल्समैन की तरफ दो फायर किए। लेकिन सैल्समैन अपना बचाव कर इधर-उधर हो गए और गोली शराब की बोलतों में लगी। फायर करने के बाद आरोपी फरार हो गए। सैल्समैन सोनू मेवाड़ा की ओर से दी रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
रंजिशवश दिया वारदात को अंजाम
अुर्जन सिंह का भाई राहुल सिंह उर्फ अण्डा व उसका दोस्त लक्की उक्त शराब की दुकान के पीछे अवैध रूप से शराब बेचते थे। इसकी जानकारी दुकान मालिक हनुमान पारेता व विजय सिंह को लगी तो उन्होंने राहुल व लक्की को शराब बेचने से मना किया था। इसी झगड़े को लेकर राहुल ने रंजिश पाल ली थी। राहुल सिंह के कहने पर अुर्जन ङ्क्षसह व उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया।
Published on:
10 Apr 2024 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
