
पिड़ावा (झालावाड़). कस्बे में दूध लेने जा रहे तलाई चौक निवासी दो युवकों की रविवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी। दोनों को गंभीर हालत में झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया है। बाद में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार टीपू सुबह गाड़ी आने पर दूध लेने गया था, लेकिन उसे दूसरे वार्ड की गाड़ी होने का कहकर लौटा दिया। दूसरी बार गाड़ी आने पर जब वह दूध लेने जाने लगा तो वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की, उसका भाई इमरान उसे छुड़ाने आया तो पुलिसकर्मी ने अन्य पुलिस कर्मियों को बुला लिया। इसके बाद दोनों के साथ जमकर मारपीट की।
पिड़ावा में अभी कफ्र्यू लगा है। सुबह दूसरे वार्ड के लोग दूध लेने आ रहे थे तो दूध वाले ने मना कर किया। दूध बचने पर गाड़ी वाले ने कांस्टेबल से जरूरतमंद लोगों को बुलाने के लिए कहा, इस पर कुछ लोगों ने कांस्टेबल पर पत्थर फेंके। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर क्वारंटाइन में रखा है। दो पुलिसकर्मियों को किसी गोपनीय मामले में लाइन हाजिर किया है। उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है।
राममूर्ति जोशी, जिला पुलिस अधीक्षक, झालावाड
Published on:
13 Apr 2020 01:06 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
