कोटा. हाड़ौती अंचल में सोमवार को सावन के पहले सोमवार को बादल मेहरबान रहे। बारां शहर समेत जिलेभर में सोमवार को कही रिमझिम तो कही हल्की तेज बरसात हुई। बारां जिले के सीसवाली की खाडी नदी पर रविवार रात क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से पुरानी पुलिया पर डेढ़ से दो फीट तक पानी का बहाव हो गया। इस दौरान एक ट्रोला चालक ने ट्रोले को पुलिया से होकर निकालने का प्रयास किया। जैसे-तैसे यह ट्रोला खाडी के पार पहुंचा। इस दौरान यह दृश्य देखने वालों की सांसें थमी रही। इस पुलिया के समीप ही नई पुलिया का निर्माण भी हो रहा है। जिले में 24 घंटे में सर्वाधिक मांगरोल में 73 एमएम वर्षा हुई। अन्ता में 43, शाहाबाद में 30 एमएम एवं किशनगंज में 34 एमएम बरसात रिकार्ड की गई।
कोटा में सुबह रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद मौसम साफ रहा। दोपहर एक बजे फिर घटाएं छाई और बूंदाबांदी हुई। शाम 4 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो डेढ़ घंटे तक चला। शाम 7 बजे फिर रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 3.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा में इस सीजन में अब तक 244.1 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है।
बूंदी जिले में भी बादल मेहरबान रहे। लाखेरी में डेढ़ घंटे झमाझम बरसात होने से सड़कों पर पानी बह निकला। साथ ही, उमस व गर्मी से राहत मिली। बूंदी शहर में रुक-रुककर रिमझिम बारिश हुई।
झालावाड़ शहर में दिनभर की उमस के बाद शाम साढ़े पांच बजे जोरदार बारिश शुरू हुई। सावन के पहले सोमवार का स्वागत अच्छी बारिश से हुआ। रविवार रात को भी जिलेभर में अच्छी बारिश हुई।