18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व स्वनिधि से समृदि्ध योजना से मिलेंगे ऋण

चार दिवसीय शिविर में मिलेंगे ऋण

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Feb 05, 2023

काेटा. निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर निगम के स्वागत हॉल में 6 से 9 फरवरी तक इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व स्वनिधि से समृदि्ध योजना को लेकर चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में पात्र व्यक्तियों को ऋण वितरित किए जाएंगे।नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव ने बताया कि शिविर में इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व स्वनिधि योजना के तहत 50,000 रुपए का ऋण स्ट्रीट वेण्डर्स, असंगठित क्षेत्र के युवा व बेरोजगार युवा ले सकेंगे और इस ऋण को बिना किसी ब्याज के 18 माह की आसान किश्तों में चुका सकेंगे। साथ ही स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपए तक का ऋण स्ट्रीट वेण्डर्स ले सकेंगे और इस ऋण को 12 माह के आसान किश्तों में चुका सकेंगे।

आयुक्त ने बताया कि शिविर के दौरान आवेदन भरवाए जाने से लेकर पोर्टल पर सत्यापन कर बैंक भेजे जाने व बैंक से स्वीकृत कर वितरण का कार्य किया जाएगा। आवेदककर्तां अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, राशनकार्ड एवं श्रमिक अपना श्रम कार्ड या ई-श्रम कार्ड तथा स्ट्रीट वेण्डर्स अपना आईडी या एलओआर व स्वयं का एक पासपोर्ट साईज फोटो लाकर आवेदन कर सकेंगे। शिविर में आवेदकों को स्वयं उपस्थित रहकर अपने आधार से लिंक मोबाइल नम्बर को साथ में लाना अनिवार्य होगा।

शिविर में ही स्वनिधि योजना के लाभार्थी स्ट्रीट वेण्डर्स के परिवार की सूचना पोर्टल पर अपलोड की जाकर श्रम, चिकित्सा, बैंक, रसद तथा महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए सम्बंधित विभाग से लिंक किए जाएंगे। साथ ही शिविर में डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण व डिजिटल आईडी निःशुल्क बनवाई जाएगी। इस दौरान शिविर में विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि भी ऋण प्रक्रिया के सहायतार्थ उपस्थित रहेंगे।