Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में लोको पायलट ने किया सुसाइड, ड्यूटी थी लेकिन घर लौटकर पत्नी को किया कमरे में बंद और दे दी जान

Kota Suicide Case: गुप्ता ने पहले पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर दूसरे कमरे में खुद को नुकसान पहुंचाया। उनके दो बेटे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jun 04, 2025

परेशान व्यक्ति की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Loco Pilot Ajay Gupta Died: कोटा के भीमगंजमंडी इलाके में सोमवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। यहां रेलवे में कार्यरत लोको पायलट अजय गुप्ता (52) ने आत्महत्या कर ली।

गुप्ता ने पहले पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर दूसरे कमरे में खुद को नुकसान पहुंचाया। घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। गुप्ता विद्या विहार कॉलोनी, स्टेशन रोड के पास रहते थे। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा कोटा से बाहर नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा पढ़ाई कर रहा है। घटना के वक्त अजय घर पर अपनी पत्नी के साथ थे और छोटा बेटा ट्यूशन गया हुआ था। पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोलकर अजय को तुरंत एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार अजय रविवार रात मेवाड़ एक्सप्रेस लेकर लौटे थे और सोमवार सुबह कोटा-इटावा ट्रेन में ड्यूटी लगवाई थी, लेकिन बाद में घर लौट आए थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान: BJP नेता ने किया आत्महत्या का प्रयास, रस्सी टूटी तो बच गई जान लेकिन आई गंभीर चोट