10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

लोकसभा अध्यक्ष बोले : पद की लालसा रखे बिना जनसेवा को बनाएं प्राथमिकता

कोटा जिले के सुल्तानपुर में आयोजित प्रबुद्धजन स्नेह मिलन समारोह में की शिरकत

Google source verification

Lok Sabha Speaker कोटा. सुल्तानपुर. सुल्तानपुर क्षेत्र के दौरे पर आए Lok Sabha Speaker ओम बिरला ने मंगलवार को प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से कहा कि पद की लालसा रखे बिना जनसेवा को प्राथमिकता बनाएं। पंच से लेकर सांसद तक सभी दायित्व जनता का कल्याण और इसे उन्हें ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए।

वे कृषि उपजमंडी में आयोजित प्रबुद्धजन स्नेह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। स्पीकर बिरला ने कहा कि हम लोगों का दर्द कम करने के लिए सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं। ऐसे अनेक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने पूरा जीवन समाज की सेवा को समर्पित किया, लेकिन उन्हें कोई पद नहीं मिला। इसके बावजूद वे आज भी उसी समर्पण भाव से काम कर रहे हैं। उनसे प्रेरणा लेते हुए हम पद का मोह नहीं रखकर जनता की सेवा का कार्य जारी रखें। उन्होंने कहा कि चुनी हुई लोकतांत्रिक संस्थाओं में बैठे जनप्रतिनिधि विकास की दीर्घकालिक योजनाएं बनाएं। हर योजना का केंद्र आम आदमी का हित होना चाहिए। लेकिन क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी निभाने के साथ हम लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए भी मानवीय संवेदना के साथ काम करें। सरकार की योजनाओं को प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाएं।
भाजपा नेता हीरालाल नागर ने कहा कि सामाजिक कार्य और वंचित-अभावग्रस्त की सेवा, यही हमारे संगठन के संस्कार हैं। इन्ही संस्कारों के कारण भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीकि संगठन ही नहीं सबसे बड़ा सामाजिक आंदोलन भी है। पूर्व महापौर महेश विजय ने कहा कि प्रबुद्ध और वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे हाथ पकड़ कर ऊपर लाएं। स्पीकर बिरला के कार्य हमें यहीं प्रेरणा देते हैं।

शहीदों के सपनों का भारत बनाना है

Lok Sabha Speaker ने कहा कि देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह वक्त उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान को स्मरण करने का है, जिनके कारण देश को आजादी मिली। आज देश नवनिर्माण के दौर से गुजर रहा है। आज से 25 वर्ष बाद आजादी की शताब्दी का उत्सव मनाते समय यदि हम चाहते हैं भारत दुनिया का अग्रणी राष्ट्र हो तो उसमें हम सबको सहयोग करना होगा।