
Lok Sabha Speaker Om Birla
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्पीकर बिरला शनिवार तड़के 3.20 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे सुबह 10 बजे से कैंप कार्यालय में आमजन से मिलेंगे। शाम 4.30 बजे वे रानपुर स्थित ट्रिपल आईटी के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करेंगे। रात 9.30 बजे झालावाड़ रोड स्थित आरटीओ कार्यालय के निकट आयोजित आईएमए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
स्पीकर बिरला रविवार दोपहर 12 बजे इलेक्ट्रोनिक्स काॅम्प्लेक्स में वाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे वे टैगोर नगर में रायका समाज के छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3 बजे वे ग्राम बावड़ीखेड़ा टांडा में यादव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में जाएंगे। शाम 5.30 बजे विनोबा भावे नगर स्थित रामचरण भवन में विजयवर्गीय समाज स्थानीय सभा के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला सोमवार दोपहर 12 बजे भारतीय वाल्मीकि जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में बालाजी मार्केट में आयोजित वाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह में शिरकत करेंगे। दोपहर 2 बजे वे बूंदी के सर्किट हाउस में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में दिशा की बैठक लेंगे। रात 10 बजे वे मण्डाना में मांदलिया रोड पर हाड़ौती भील समाज के दसवें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में जाएंगे।
स्पीकर बिरला मंगलवार सुबह 11 बजे बालाजी मार्केट स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में सुपोषित मां अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। हंस फाउंडेशन और जननी सोशल वर्क एंड हेल्थ संस्था के सहयोग से आयोजित अभियान के तहत 3000 महिलाओं में पोषण की कमी दूर करने के लिए उन्हें पोषण किट, प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच, हेल्थ कार्ड तथा चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था की जा रही है। संसदीय क्षेत्र के अपने दौरे के पांचवें दिन स्पीकर बिरला जिला परिषद परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में एसएलबीसी के अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे रात को मेवाड़ एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Published on:
13 May 2022 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
