21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची, कोटा मंडल से हर रोज औसत 1 लाख यात्री सफर कर रहे

गर्मी के सीजन में विद्यालयों की छुट्टियाें के चलते यात्री रेलगाडि़यों में कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो रहा है। सामान्य श्रेणी के कोचों में भी यात्रीभार बढ़ गया है। इन दिनों कोटा मंडल से हर रोज औसत 1 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
kota_train.jpg

कोटा. गर्मी के सीजन में विद्यालयों की छुट्टियाें के चलते यात्री रेलगाडि़यों में कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो रहा है। सामान्य श्रेणी के कोचों में भी यात्रीभार बढ़ गया है। इन दिनों कोटा मंडल से हर रोज औसत 1 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। ज्यादातर ट्रेनों की पूरी एक्यूपेंसी का उपयोग हो रहा है। कई ट्रेनों में भीड़ के चलते पुरुष यात्री महिला कोचों में सफर कर रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से ऐसे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। पिछले माह 3 से 31 मई 2022 तक देशभर में महिला कोचों की सफर करने पर 7 हजार पुरुष यात्रियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कोटा जंक्शन पर महिला कोचों की निगरानी आरपीएफ कर रही है। बान्द्रा से बरौनी जाने वाली अवध एक्सप्रेस में किसी भी श्रेणी में बर्थ उपलब्ध नहीं हो रही है। आरक्षण केन्द्र पर आई आगरा निवासी मंजू ने बताया कि वह कई दिनों से कन्फर्म बर्थ के लिए प्रयास कर रही हैं, लेकिन तत्काल कोटे में भी बर्थ उपलब्ध नहीं हो रही है। अमृतसर से बान्द्रा जाने वाली स्वर्ण मंदिर मेल जब रविवार को कोटा जंक्शन पर पहुंची तो स्लीपर कोचाें में दरवाजे तक यात्री खड़े होकर सफर कर रहे थे। वहीं एसी कोचों में भी लंबी प्रतीक्षा सूची होने के कारण बहुत से यात्री शौचालय के पास खड़े हुए थे। मेवाड़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नही है। वहीं उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली गाडि़यों में ज्यादा भीड़ है।

गर्मी में सफर में बीमार हो रहे यात्री

गर्मी के सफर के दौरान यात्रियों के बीमार होने के मामले बढ़ गए हैं। कोटा जंक्शन पर यात्रियों के सेहत बिगडऩे के कारण हर रोज मेडिकल टीम भेजनी पड़ रही है। रविवार को भी निजामुद्दीन से कन्नूर जा रहे एक यात्री के बच्चे की सेहत बिगड़ने पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर कमल सैनी ने उपचार परामर्श दिया और दवाई उपलब्ध कराई। गर्मी को देखते हुए स्टेशनों पर पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। कोटा मंडल के डीआरएम पंकज शर्मा और स्टेशन निदेशक शशिभूषण शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने खुद यात्रियों को पानी पिलाया।
90 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा कोटा मंडल में
22 अन्य पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है

98.78 प्रतिशत ट्रेनों का समय पर हो रहा संचालन
1 लाख यात्री कोटा मंडल से हर रोज सफर कर रहे