
IIT-NIT Admission Process: टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांच को प्राथमिकता
कोटा. देश के आईआईटी-एनआईटी सहित 116 संस्थानों की ज्वाइंट काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इस काउंसलिंग के तीसरे राउण्ड के सीट आवंटन के पश्चात ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 14 जुलाई शाम 5 बजे तक है। ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान आई क्वेरी का रेस्पोंस करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई शाम 5 बजे तक है। रेस्पोंस ना करने पर विद्यार्थी आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि अब तक हुए राउण्ड के जारी किए गए आवंटित सीटों के अनुसार, स्टूडेंट्स का रूझान शीर्ष सात आईआईटी की लोअर ब्रांच की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है। स्टूडेंट्स टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, कानपुर, खडगपुर, रूडकी, गोवाहाटी की लोअर ब्रांच जैसे कैमिकल, एनर्जी इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग फिजिक्स, प्रोडक्शन एवं इण्डस्ट्रीयल, मटिरियल साइंस, मैटलर्जी, एयरोस्पेस, एनवायरमेंटल, बायोटेक्नोलॉजी, बायो इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, टेस्क्टाइल, ओशियन इंजीनियरिंग, माइनिंग, अर्थ साइंस, एग्रीकल्चर एण्ड फूड इंजीनियरिंग जैसी ब्रांचेंज को भी अन्य आईआईटी की कोर ब्रांचेज मुकाबले प्राथमिकता दे रहे है।
इन अन्य आईआईटी में आईआईटी बीएचयू, धनबाद, हैदराबाद, जोधपुर, रूपड़, मंडी,इंदौर, गांधीनगर जैसी वर्ष 2012 में स्थापित आईआईटी शामिल है। स्टूडेंट्स केवल इन आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को ही प्राथमिकता देते हैं, इसके अतिरिक्त इनकी अन्य ब्रांचों को टॉप आईआईटी की लोअर ब्रांचेज के बाद ही प्राथमिकता देते हैं। इसके बाद वर्ष 2017-18 में खुली हुई आईआईटी जैसे आईआईटी जम्मू, भिलाई, गोवा, धारवाड़, तिरूपति, पल्लकड़ आईआईटी की कोर ब्रांचों को अंत में चुना जाता है।
क्यों चुनते हैं विद्यार्थी शीर्ष आईआईटी की लोअर ब्रांच
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार, स्टूडेंट्स शुरुआती 8 हजार एआईआर तक टॉप-7 आईआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त लोअर ब्रांचेज को अन्य आईआईटी कोर ब्राचों के मुकाबले अधिक प्राथमिकता इसीलिए देते हैं, क्योंकि टॉप 7 आईआईटी में प्रतिस्पर्धात्मक माहौल मिलता है। जिसके कारण विद्यार्थी अपना सर्वांगीण विकास कर पाते हैं। आईआईटी में विद्यार्थियों को स्वयं की ब्रांच के अतिरिक्त माइनर के रूप में अन्य ब्रांचों को लेने का मौका भी मिलता है। जिससे स्टूडेंट्स माइनर में आमतौर पर कम्प्यूटर साइंस के सब्जेक्ट लेकर कोडिंग, प्रोग्रामिंग सीखकर अपनी प्रोफाइल को मजबूत बना लते हैं और ये आईआईटीज बड़ी प्लेसमेंट कंपनियों की भी प्राथमिकता में रहती हैं। इस कारण यहां के विद्यार्थी अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त करते हैं। इन आईआईटी में जॉब प्लेसमेंट के लिए कंपनियां भी अन्य आईआईटी के मुकाबले में ज्यादा संख्या में आती है, जो हर फिल्ड के बच्चों को प्लेसमेंट के लिए मौका देती है।
यह भी है महत्वपूर्ण कारण
आहूजा ने बताया कि टॉप-7 आईआईटी में स्टूडेंट्स के पास अपनी प्रथम वर्ष की परफोरमेंस के आधार पर ब्रांच चेंज करने का ऑप्शन भी उपलब्ध रहता है। जिससे कई विद्यार्थी दूसरे वर्ष में कोर ब्रांच तथा अच्छी ब्रांच में अपवर्ड हो जाते हैं। इसे देखते हुए ही विद्यार्थी टॉप-7 आईआईटी के ब्रांच के साथ कैम्पस को प्राथमिकता देते हुए लोअर ब्रांच में भी एडमिशन लेते हैं। आईआईटी बीएचयू में पहले सेमेस्टर के बाद ब्रांच चेंज का प्रावधान है।
Published on:
13 Jul 2023 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
