
Madan Dilawar: कोटा के रामगंजमंडी में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्राचार्य एवं उप आचार्य के राज्य स्तरीय शिक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर रही है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 450 सरकारी स्कूलों का विभिन्न कारणों से समायोजन किया। अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा कर रहे हैं तो भी कांग्रेस को डर लग रहा है। हम कांग्रेस के दबाव में नहीं आएंगे। शिक्षा व्यवस्था में और सुधार करेंगे।
कृषि मंडी में आयोजित दो दिवसीय विक्रम साराभाई स्पेस एग्जिबिशन का रविवार को समापन हुआ। शिक्षा मंत्री दिलावर ने प्रदर्शनी के इंचार्ज वरिष्ठ वैज्ञानिक परेश सरवैया और उनकी टीम का समान किया। मंत्री ने कहा कि रामगंजमंडी में शीघ्र ही एक सैनिक स्कूल और आवासीय वेद विद्यालय भी खोला जाएगा।
Published on:
20 Jan 2025 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
