
कोटा . सफलता के लिए युवाओं को सहारा लेने की आदत छोड़ आगे बढऩा होगा। खुद को सक्षम बनाना होगा। वहीं समाज को विकसित और उन्नत देखना है तो शराब और दहेज जैसी बुराइयों से मुक्ति हासिल करनी होगी। रंगबाड़ी स्थित धरणीधर गार्डन में किराड़ महासभा के 11 वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही।
उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैंने किराड़ समाज में जन्म लिया। मुझे मेरी हमेशा कहतीं कि दुनिया में आए हो तो कुछ बड़ा काम करना। मैंने मां की बात मानकर जब पहला आंदोलन किया तो वह अपने परिवार के खिलाफ भी था। उस वक्त मैं11वीं कक्षा का छात्र था, किसानों को मजदूरी के ढाई पाई मिलते। मैंने उन्हें इक_ा किया, पांच पाई लेने को कहा, हमने रात में गांव में मोर्चा निकाला, लेकिन मेरे चाचा ने मुझे जमकर पीटा। संस्कार मां के थे कि कुछ करना है, इसलिए करते करते यहां तक पहुंचे। उन्होंने समाजबंधुओं का आह्वान किया कि आगे बढऩा है तो स्वयं क्षमतावान बनो। हम किसी समाज के हैं और आगे बढ़ जाएंगे, ऐसा संभव नहीं।
Read More: सीएम बोली-कांग्रेस ने राजस्थान पर किया साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्जा, साढ़े चार साल में स्थिति हमने सुधारी
कोचिंग शुरू कराएं
चौहान ने आग्रह किया कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए महासभा को कोचिंग की नि:शुल्क व्यवस्था करने की पहल करनी चाहिए, ताकि समाज से अच्छे अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर और राजनेता निकल सकें और समाज मजबूत हो सके।
साधना सिंह चौहान को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना
खड़े गणेश मंदिर के पास धरणीधर गार्डन में हुए अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा के 11वें राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस पद के लिए कई दावेदार थे। किसी पर सहमति नहीं बनने पर साधना को चुना गया। जब साधना के नाम का ऐलान हुआ तो कुछ लोगों ने इसका भी विरोध किया।
#khulkekheloholi : फागोत्सव में खुशियों के संग बरसे होली के रंग
शुरू में शिवराज भी पक्ष में नहीं थे और न ही साधना तैयार हुई, लेकिन उन्हें कोटा के जनप्रतिनिधियों ने यह कहकर राजी किया कि इस नाम पर सब सहमत हैं और सभी घटक एक मंच पर आ जाएंगे। इसके बाद शिवराज और साधना राजी हुए। इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राजे ने धरणीधर चौराहे पर भगवान धरणीधर की मूर्ति स्थापित करने की भी घोषणा की। इस मौके पर धरणीधर चौराहा और धरणीधर जन सेवा संस्थान के जनउपयोगी भवन का लोकार्पण भी किया गया।
Published on:
26 Feb 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
