
जालमपुरा में राजकीय माध्यमिक विधालय में शुक्रवार सुबह पानी की टंकी में सपोला देख बच्चे सहम गए। बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो आक्रोशित हो गए। अभिभावकों ने विद्यालय में प्रदर्शन करते हुए टंकी साफ सफाई की मांग की। जिस पर प्रधानाध्यापक ने टंकी सफाई का आश्वासन दिया तब जाकर अभिभावक माने।
जानकारी के अनुसार सुबह विद्यालय में छात्रों ने टंकी खोली तो पानी के साथ सपोला देख सहम गए। बच्चों ने इसकी सूचना अपने परजनों को दी। पानी में सपोले की खबर सुनते ही अभिभावक स्कूल में जमा हो गए तथा प्रदर्शन करने लगे। अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर लापहरवाही का आरोप लगाते हुए टंकी की सफाई की मांग की।
अभिभावकों ने जब टंकी में देखा तो उनके होश उड़ गए। आक्रोशित अभिभावक प्रदर्शन करने लगे। प्रधानाध्यापक ने तुरंत टंकी की साफ सफाई के निर्देश देने के बाद अभिभावक माने।
Published on:
23 Sept 2016 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
