कोटा. विप्र फाउंडेशन की ओर से रविवार को दशहरा मैदान में समाज के महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों का सैलाब उमड़ा। प्रदेशभर से समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। करीब तीन घंटे चले कार्यक्रम में समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक उत्थान पर चिंतन व मनन किया गया। अतिथि व वक्ताओं ने मंच से 14 प्रतिशत आरक्षण, राजनीति में समाज की संख्या के आधार पर भागीदारी की मांग रखी तो समाज से बच्चों को शिक्षित बनाने का आह्वान किया। विशेष रूप से बालिकाओं को शिक्षित बनाने पर जोर दिया। इस दौरान भगवान परशुराम के जयकारे व मंत्र गूंजते रहे।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक तथा संस्थापक सुशील ओझा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी को साथ लेकर चलने वाला है। सेवा, संस्कार व ज्ञान से हमेशा देने की भावना रही है, लेकिन आज समाज को सरकार से मांगना पड़ रहा है। उन्होंने मंदिरों में पुजारियों की भर्ती का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर में ठाकुरजी की पूजा का काम सदियों से ब्राह्मणों के पास रहा है। सरकार यह कार्य ब्राह्मणों के पास ही रहने दे। समाज की िस्थति दयनीय है। बच्चों के 90 प्रतिशत अंक आने के बावजूद भी एडमिशन नहीं होता।
विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा कि ब्राह्मण कभी भी जातिवादी नहीं हो सकता, लेकिन हम जब तक पावर सेंटर नहीं बनेंगे, तब तक हमारा कल्याण नहीं हो सकता। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि यदि हम अपनी शक्ति, सामर्थ्य और क्षमताओं को पहचान लेंगे तो स्वतः ही एकजुट हो जाएंगे।
राजनीति में मिले प्रतिनिधितत्व
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा ने कहा कि जब राजस्थान में ब्राह्मणों की जनसंख्या 80 लाख थी, तब 70 विधायक होते थे। आज राजस्थान में 90 लाख ब्राह्मण हैं, लेकिन विधायक 19 हैं। दोनों पार्टियों को जनसंख्या के अनुपात में टिकट देने होंगे। हम 14% ईडब्ल्यूएस आरक्षण चाहते थे, लेकिन सरकार ने 4% आरक्षण काट लिया। हाड़ौती के हर जिले में एक विधायक ब्राह्मण होना चाहिए। प्रारंभ में शंखनाद के साथ भगवान परशुराम का पूजन किया गया। ख्याति प्राप्त सत्यनारायण मौर्य ने देशभक्ति गीतों के साथ भगवान परशुराम समेत अन्य चित्र बनाए। हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज ने ग्रामीण अंचल में रहने वाले ब्राह्मणों पर अधिक ध्यान देने की सीख दी।
शिक्षा बिना उत्थान नहीं
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता। हम बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि अब 14 प्रतिशत आरक्षण से काम नहीं चलेगा, 20 प्रतिशत आरक्षण चाहिए। समाज का व्यक्ति एमपी-एमएलए चुनाव में खड़ा हो तो उसे हमें ताकत देनी होगी।
पांच घर गोद लें
राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरुजी ने कहा कि हमें पांच-पांच घर गोद लेने चाहिए और उन घरों के बच्चों की शिक्षा का संकल्प करना चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज हर वर्ग को साथ लेकर चलता है। सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर करने की मांग की।
ये रखी मांगें
महाकुंभ के दौरान सरकार से ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, ईडब्ल्यूएस के प्रावधानों को अन्य आरक्षण व्यवस्थाओं के समान करने, पात्रताधारियों के हितार्थ कल्याणकारी योजना लागू करने, जिला स्तर पर वेद विद्यालय खोलने, समाज के छात्रावास के लिए 10 बीघा भूमि आवंटित करने, मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर ट्रस्ट व कमेटी को सौंपने, मंदिर माफी की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाकर मंदिर संचालन पुजारी परिवार को खातेदारी अधिकार देने व केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर विप्र कल्याण आयोग गठित करने की मांग की।
वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए फाउंडेशन का सेवा कार्य प्रशंसनीय है। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सामाजिक समरसता का संदेश दे सकते हैं।
इनका मिला सान्निध्य
कार्यक्रम में भक्तमाल अयोध्या धाम के संत अवधेश कुमाराचार्य महाराज, कालीघाट पीठ के डॉ. स्वामी राधेचेतन महाराज, मंगलेश्वरी मठ के संस्थापक महंत रंजीतानंद महाराज, कोल्लम शक्तिपीठ की साध्वी नीति अंबा, जगदीशानंद महाराज, दशरथदास महाराज, हरिनारायणदास महाराज, हेमा सरस्वती, जितेंद्रनाथ महाराज, गोदावरी धाम के प्रबंधक शैलेद्र भार्गव समेत अन्य संत मौजूद
रहे।
बताई परिभाषा
फाउण्डेशन की प्रदेश अध्यक्ष शशि शर्मा ने ब्राह्मणों की परिभाषा बताई। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण जप, तप, साध्ना, ध्यान की मूरत है। हमारा समाज देने वाला है। हम इस दिशा में आगे बढ़ें और हमेशा देने का भाव रखें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
ये भी रहे मौजूद
समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, विधायक अशोक डोगरा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम, हरियाणा के विप्र फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, लोकसभा स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता, पूर्व आईपीएस पंकज ओझा, लक्ष्मण गौड़, जीपी शुक्ला, मनोज शर्मा, जयपुर से आए पार्षद पवन शर्मा, जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्यागी, जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम शर्मा, पूर्व विधायक हरिमोहन शर्मा व शंकर शर्मा दौसा, इंडियन सोसायटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हर्षा त्रिवेदी, के.के. शर्मा, प्रमोद पालीवाल, राजीव कश्यप, राजेश कर्नल, उमेश तिवाड़ी ,प्रदेश अध्यक्ष कृष्णमुरारी चतुर्वेदी, पं. गोविंद शर्मा, पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना, डॉ. अमित शर्मा, रमेशचंद गौतम समेत अन्य अतिथि व समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।