#MaharanaPratapJayanti स्वाभिमान सभा में बोले हैदराबाद के विधायक टी.राजा सिंह…
कोटा. महाराणा प्रताप जयंती पर सोमवार को मानव विकास भवन से रैली निकाली गई। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव आयोजन समिति की ओर से निकाली गई रैली में युवा, महिला समेत सैकड़ों लोग भगवा पताका लहराते हुए चले और जयशिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, राणा की जय जय, शिवा की जय जय व भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। रैली का एक छोर गुमानपुरा सर्किल को छू रहा था, दूसरा मानव विकास भवन पर था। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कुन्हाड़ी में महाराणा प्रताप सर्किल पहुंची और स्वाभिमान सभा में तब्दील हो गई।