22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाभिमान सभा में बोले हैदराबाद के विधायक टी.राजा सिंह… धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए हर युवा को महाराणा प्रताप बनने की आवश्यकता

महाराणा प्रताप जयंती पर सोमवार को मानव विकास भवन से रैली निकाली गई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कुन्हाड़ी में महाराणा प्रताप सर्किल पहुंची और स्वाभिमान सभा में तब्दील हो गई। यहां सभा को संबोधित करते हुए हैदराबाद के विधायक टी.राजा सिंह ने कहा कि वर्तमान में लव जिहाद और आतंकी संगठनों को रोकने के लिए धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए हर युवा को महाराणा प्रताप बनने की आवश्यकता है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

May 23, 2023

स्वाभिमान सभा में बोले हैदराबाद के विधायक टी.राजा सिंह... धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए हर युवा को महाराणा प्रताप बनने की आवश्यकता

महाराणा प्रताप जन्मोत्सव आयोजन समिति की ओर से निकाली गई रैली

महाराणा प्रताप जयंती पर सोमवार को मानव विकास भवन से रैली निकाली गई। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव आयोजन समिति की ओर से निकाली गई रैली में युवा, महिला समेत सैकड़ों लोग भगवा पताका लहराते हुए चले और जयशिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, राणा की जय जय, शिवा की जय जय व भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। रैली का एक छोर गुमानपुरा सर्किल को छू रहा था, दूसरा मानव विकास भवन पर था। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कुन्हाड़ी में महाराणा प्रताप सर्किल पहुंची और स्वाभिमान सभा में तब्दील हो गई। यहां सभा को संबोधित करते हुए हैदराबाद के विधायक टी.राजा सिंह ने कहा कि वर्तमान में लव जिहाद और आतंकी संगठनों को रोकने के लिए धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए हर युवा को महाराणा प्रताप बनने की आवश्यकता है।
समिति संयोजक गिर्राज गौतम ने बताया कि राजपूत प्रताप सेना के अध्यक्ष तेजवीर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। साध्वी हेमा सरस्वती, बाबा शैलेन्द्र भार्गव, हेमंत विजयवर्गीय, भाजपा नेता इज्यराज सिंह, विधायक कल्पना देवी, मदन दिलावर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संभाग संयोजक इरशाद अली व जिला संयोजक वहीद मुल्तानी के नेतृत्व में रैली का स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें धर्म में नहीं बंटना चाहिए। प्रताप के सेनापति हकीम खां सूरी थे। मंच के सहसंयोजक निजामुद्दीन अब्बासी व सलीम उद्दीन अंसारी जावेद खान व अन्य लोग मौजूद रहे।

शौर्य रैली निकाली

जय बाईसा राज राजपूताना की संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत की अगुवाई में नयापुरा से शौर्य रैली निकाली। राजकीय महाविद्यालय में युवा कांग्रेस की ओर से प्रताप की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक किया। पार्षद संजय यादव, अशोक जैन, देहात युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र मण्डा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संकल्प क्रांति संस्था की ओर से हेमंत यादव के संयोजन में कविता पाठ प्रतियोगिता हुई। हाड़ौती राजपूत महासभा समिति ने पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप को याद किया।