16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Mahavir Jayanti – 2023: शोभायात्रा से मिलेगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व अहिंसा का संदेश

Mahavir Jayanti - 2023: कोटा. भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव 3 अप्रेल को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत शोभायात्रा समेत अन्य आयोजन होंगे। दशहरा मैदान में महावीर जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इससे पहले हिन्दू धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके माध्यम से पर्यावरण,स्वच्छता व अहिंसा का संदेश दिया जाएगा।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Apr 01, 2023

Mahavir Jayanti – 2023: कोटा. भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव 3 अप्रेल को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत शोभायात्रा समेत अन्य आयोजन होंगे। दशहरा मैदान में महावीर जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इससे पहले हिन्दू धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके माध्यम से पर्यावरण,स्वच्छता व अहिंसा का संदेश दिया जाएगा।

ऐसे दिया जाएगा संदेश

शोभायात्रा संयोजक रितेश सेठी के अऩुसार शोभायात्रा मार्ग में स्वागत सत्कार के दौरान खानपान पर रोक रहेगी। हर वर्ष समाज की विभिन्न संस्थाओं की ओर से दर्जन भर स्थानों पर मीठे रेपर, शेक, शरबत, आईसक्रीम, मिठाई वितरित किए जाते हैं। इस वर्ष मार्ग में इन वस्तुएं वितरित नहीं की जाएगी। समाज के पदाधिकारियों का मानना कि इससे मार्ग में गंदगी होती है। उनमें सूक्ष्म जीव चीटियां, मक्खियां आदि चिपक जाते हैं।

इससे इन वस्तुओं का वितरण नहीं किया जाएगा। केवल पानी की ही व्यवस्था रहेगी। प्लास्टिक डिस्पोजल पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। स्वागत सत्कार में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया जाएगा। शोभायात्रा के साथ सफाई के लिए एक टीपर लगाया जाएगा। जो कचरा उठाते हुए साथ चलेगी।

ऐसा होगा शोभायात्रा का स्वरूप

सकल दिगम्बर जैन समाज समिति की ओर से शोभायात्रा हिन्दूधर्मशाला, रामपुरा से रवाना होगी। जिसमें श्रीजी का रथ, 26 बिग्घयां, 2 महिला व 2 समाज के पुरुष बैंड, 4 अन्य बैंड,3 ऊंट गाडि़यां, 5 घुडसवार व आठ झांकियां शामिल रहेंगी। 24 बिग्घयों में इन्द्र-इन्द्राणी व शेष दो बिग्घयों में सौधर्म इन्द्र व उनके माता-पिता सवार रहेंगे। हिंदू धर्मशाला से सुबह 7.30 बजे शोभायात्रा रवाना होकर रामपुरा, रामपुरा लिंक रोड, अग्रसेन बाजार, सब्जीमंडी, श्रीपुरा,गंधीजी की पुल, कैथूनीपोल, टिपटा होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी।

10 हजार को निःशुल्क भोजन

सकल दिगम्बर जैन समाज, साधु सेवा समिति की ओर से 2 अपैल को शहर की सभी इंदिरा रसोई में आने वाले व्यक्तिओं को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। युवा प्रकोष्ठ के संयोजक विजय दुगेरिया ने बताया कि 4 दर्जन इंदिरा रसोई में सुबह के समय भोजन करने आने वाले करीब 10 हजार लोगों का मुंह मीठा कर निःशुल्क भोजन कराया जाएगा।

विमोचन दादाबाड़ी स्थित इंदिरा रसोई पर समाज के राकेश मड़िया,विकास अजमेरा, मनोज जैन आदिनाथ,विजय दुगेरिया,राहुल दुगेरिया,सुरेंद्र,अमित सौगानी,अर्पित सबदरा, अंकित सेठिया,संदीप जैन, अमित कटारिया व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया।

निःशुल्क कैंसर जांच शिविर

महावीर जयंती के अवसर पर जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र एवं अकलंक स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया जाएगा। अध्यक्ष विकास अजमेरा ने बताया कि दशहरा मैदान स्थित आयोजन स्थल पर आयोजित शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक परामर्श गेंगे। सचिव राकेश जैन के शिविर 2 अप्रेल को शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक एवं 3 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे चलेगा।

दौड़ लगाकर देंगे जीओ और जीने दो का संदेश

कोटा समेत कई देशों में 2 अप्रेल को आईआईएफएल जीआईटीओ ( IIFL JITO )के जरिए अहिंसा रन का आयोजन किया जा रहा है। 65 से ज्यादा स्थानों व 23 से ज्यादा देशों में अहिंसा रन होगी। कोटा में जीतो लेडिज विंग इस दौड का आयोजन कर रही है। विंग की अध्यक्ष अनीता जैन ने बताया कि शुक्रवार को उम्मेद क्लब में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला ने मुख्य अतिथि के रूप में रन की टी शर्ट व मेडल का विमोचन किया।

पदाधिकारियों के अनुसार उम्मेद क्लब से दौड़ शुरू होगी। 10 किमी,5किमी. व 3 किमी.की तीन वर्गों में दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सलाहकार कपिल जैन ने बताया कि स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा इस दौड़ को हरी झण्डी दिखाएंगे। कन्वीनर राहुल जैन ने बताया कि टी शर्ट ,किट का वितरण 01 अप्रेल को सुबह 10 बजे से शाम 6:00 बजे तक उम्मेद क्लब में किया जाएगा ।

जीतो के अध्यक्ष डॉ जे के सिंघवी ने बताया कि महिला, पुरुष, सीनियर सिटीजन व बच्चों की सहभगिता इस दौड में हो रही है। जीतो लेडीज विंग की अध्यक्ष अनीता जैन ने बताया कि कोटा में 2 हजार लोगों ने पंजीकरण करवाया है।