Multi Story Fire: बजरंगनगर स्थित रॉयल पाम मल्टीस्टोरी में लगी आग से बड़ा हादसा पुलिस हैडकांस्टेबल की सतर्कता टल गया। मल्टीस्टोरी में रहने वाले लोगों को तो पता भी नहीं था कि आग लग गई है। हैडकांस्टेबल ने ही मल्टीस्टोरी में रहने वाले लोगों को सूचना देने के साथ ही फायर ब्रिगेड, पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। समय पर फायर ब्रिगेड पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। मल्टी स्टोरी तीन ब्लॉक ए,बी,सी में मिलाकर 108 फ्लैट है। अधिकांश फ्लैट में लोग रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मल्टीस्टोरी में आग से मची अफरा तफरी, फ्लेटों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
बजरंगनगर पुलिस चौकी में तैनात हैडकांस्टेबल जयदीप सिंह सुबह 11 बजे क्षेत्र से गुजरते समय मल्टी से धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत मल्टी के सुरक्षा गार्डों को आग की सूचना दी और पुलिस व फायरब्रिगेड को फोन किया। इसके बाद स्वयं मल्टी में पहुंचे और लोगों को आग लगने की सूचना दी। सूचना पर तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय निवासियों के सहयोग से फ्लैटों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
Kota Rural Police: पुलिस ने पंजाब निर्मित 50 लाख की अवैध शराब पकड़ी
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जवान की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। एसपी ने हैडकांस्टेबल की सराहना करते हुए 21 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। साथ ही एडीएम सिटी से कहा कि अधिकारियों को भेजकर इमारत की सुरक्षा जांच करवाई जाए।
ना फायर सिस्टम चलाने की जानकारी थी, ना एनओसी का नवीनीकरण करवाया
कोटा दक्षिण के सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि मल्टीस्टोरी में लगा फायर सिस्टम पूरी तरह क्रियाशील नहीं था। सोसायटी के सदस्यों व गार्डों को फायर सिस्टम चलाने की जानकारी नहीं थी। मल्टी के फायर सिस्टम की मोटर नहीं चली तो मैकेनिक को बुलाया तब सिस्टम चालू हुआ। पाइप जगह जगह से लीकेज थे। उसे अपग्रेड नहीं करवाया। फायर एनओसी का भी दो साल से नवीनीकरण नहीं करवाया। समय पर नवीनीकरण हो जाता तो फायर सिस्टम अपटेड हो जाता। बिल्डर्स व सोसायटी को नोटिस जारी कर रहे हैं।