कोटा. एमबीएस अस्पताल में अपनी मां का इलाज कराने आए बूंदी जिले के एक व्यक्ति का पर्स चोरी हो गया। पर्स में रुपए , आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस था।
बूंदी जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी सत्यनारायण बैरवा ने बताया कि उसकी मां हुंकारी बाई के पैर में फ्रेक्चर है। उसे दिखाने वह एमबीएस अस्पताल में आया था। अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने के बाद एक्स-रे की पर्ची कटाने नई इमारत में गया था। पर्ची कटाने के दौरान वहां किसी ने कुर्ते में रखा उसका पर्स उड़ा लिया। पर्स में 28 सौ रुपए, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस था। सत्यनारायण ने एमबीएस अस्पताल की चौकी में इसकी शिकायत की।