कोटा. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुरुवार को कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के आईएल चौराहे के पास राजीव गांधी प्रतिमा के सामने एक व्यक्ति ने माचिस की तीली जलाकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार राहुल ग़ांधी अनंतपुरा से चलकर आईएल चौराहे पर आने वाले थे। यहां पहले से ही राजीव गांधी प्रतिमा पर स्कूली बच्चों की ओर से बैंड वादन किया जा रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने खुद को माचिस की तीली जलाकर आग लगाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों के उसे पकड़कर तत्काल वहां से हटा दिया। उधर, इस संबंध में विज्ञान नगर थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने ऐसी घटना होने से इनकार किया है।