13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनीष हत्याकांड का आरोपी हरियाणा में गिरफ्तार

आरोपी ने पहले कार से टक्कर मारी थी, फिर चाकू से किया था जानलेवा हमला

2 min read
Google source verification
मनीष हत्याकांड का आरोपी हरियाणा में गिरफ्तार

मनीष हत्याकांड का आरोपी हरियाणा में गिरफ्तार

कोटा. देवाशीष सिटी में पिछले दिनों हुए मनीष शर्मा हत्याकांड के आरोपी मनीष अग्रवाल को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार कर लिया है। बोरखेड़ा पुलिस आरोपी को शनिवार को लेकर कोटा पहुंची। आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में कहा कि मनीष शर्मा ने उसकी दुश्मनी नहीं थी, उसके ऑफिस के सामने एक मकान में टाइल्स लगा रहे थे। उनके ऑफिस में कुछ लोग विजिट पर आए थे, इस पर आरोपी ने थोड़ी देर काम बंद करने को कहा था। इस बात को लेकर आरोपी मनीष अग्रवाल व टाइल्स ठेकेदार मनीष शर्मा के बीच कहासुनी हो गई। आरोपी ने पहले मनीष शर्मा को कार से जोरदार टक्कर मारी और फिर चाकू से जानलेवा हमला किया। आरोपी अग्रवाल देवाशीष कम्पनी में सेल्स मैनेजर है।एएसपी प्रवीण जैन ने बोरखेड़ा थाने में मनीष हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में बताया। हत्या करने के बाद आरोपी बूंदी, टोंक, जयपुर, अलवर होता हुआ हरियाणा पहुंच गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई थी। बोरखेड़ा सीआई महेन्द्र कुमार की अगुवाई में एक टीम को हरियाणा भेजा गया। पुलिस को अंदेशा था कि वारदात के बाद आरोपी अपने गांव में जाकर छिप सकता है। पुलिस ने आरोपी को नूंह मेवात से गिरफ्तार किया। वृत्ताधिकारी राजेश मेश्राम ने बताया कि आरोपी ने वारदात के बाद मोबाइल बंद कर दिया था। आरोपी और मृतक के बीच बकाया पेमेंट को लेकर भी विवाद की बात सामने आई है। मनीष शर्मा और आरोपी मनीष अग्रवाल के बीच 7 फरवरी को सुबह भी कहासुनी हुई थी। इस दौरान तो दोनों में मामला शांत हो गया। दोपहर में आरोपी ने मनीष को फोन कर देवाशीष सिटी स्थित ऑफिस में बुलाया। ऑफिस के बाहर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पहले कार से उसके जोरदार टक्कर मारी और अधमरा होने पर उस पर चाकू से हमला किया। यह हमला मनीष शर्मा के लिए जानलेवा साबित हुआ।