
doctor day
कोटा.भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एक बड़ा जागरुकता अभियान है जो सभी को मौका देता है डॉक्टरों की भूमिका, महत्व और जिम्मेदारी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही साथ चिकित्सीय पेशेवर को इसके नजदीक आने और अपने पेशे की जिम्मेदारी को समर्पण के साथ निभाने के लिये प्रोत्साहित करता है। संपूर्णं चिकित्सीय पेशे के लिये सम्मान प्रकट करने के लिये डॉ बिधान चन्द्र रॉय की याद में इस दिन को मनाया जाता है।इसी उपलक्ष्य में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉक्टर्स डे पर 1 जुलाई को 50 से अधिक चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा। गुरूवार को आईएमए हॉल में आयोजित पत्रकारवार्ता में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एसएन सोनी ने बताया कि डॉक्टर्स डे का मुख्य समारोह आईएमए हॉल नयापुरा पर रात्रि 8 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ न्यूरो सर्जन एवं एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के पूर्व प्राचार्य व नियंत्रक पद्मश्री डॉ. अशोक पानगडिय़ा मुख्य वक्ता के तौर पर हिस्सा लेंगे। वे गत 50 वर्षों में मेडिकल क्षेत्र में आए बदलाव के साथ नई चुनौतियों और नई उम्मीदों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सचिव डॉ. कुलदीप राणा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कलक्टर गौरव गोयल मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज कोटा के प्राचार्य डॉ.गिरीश वर्मा तथा आईएमए राजस्थान क सचिव डॉ. गोपाल भाटी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. विदुषी पाण्डेय 'मेडिकल प्रोफेशन ऑन क्रॉस रोड' विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी। डॉ. कमलेश केदावत ने बताया कि 1 से 7 जुलाई तक सुरक्षा सप्ताह भी आयोजित होगा। जिसके द्वारा चिकित्सकीय कार्य के दौरान होने वाली उग्रता को कम करने के उपायों पर चर्चा होगी।
प्रतिवर्ष मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेेंट अवार्ड
डॉ. सोनी ने बताया कि आईएमए कोटा चैप्टर की ओर से डॉ. एसके गोयल लाइफटाइम अवार्ड की शुरूआत की जा रही है। यह अवार्ड किसी एक व्यक्ति को उसकी निरंतर सेवाओं के लिए दिया जाएगा। जिसमें अवार्डी को 5100 रूपए का चैक, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
Published on:
28 Jun 2018 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
