2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद पारालिया के पिता का दर्द: सम्मान तो छोडि़ए बेटे की पूरी पेंशन तक नहीं दे रही सरकार, पढि़ए, दोहरे रवैये की कहानी…

पाकिस्तान से हमारी सरकारें तभी निपट पाएंगी जब घर में बैठे विभीषण खत्म हो जाएं। जो लोग पाकिस्तान और उनकी फौजों के भेजे आतंकियों के समर्थक हैं उन्हें देश से बाहर निकाल फेंकना चाहिए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 16, 2019

Paraliya parents

शहीद पारालिया के पिता का दर्द: सम्मान तो छोडि़ए बेटे की पूरी पेंशन तक नहीं दे रही सरकार, पढि़ए, दोहरे रवैये की कहानी...

कोटा. पाकिस्तान से हमारी सरकारें तभी निपट पाएंगी जब घर में बैठे विभीषण खत्म हो जाएं। जो लोग पाकिस्तान और उनकी फौजों के भेजे आतंकियों के समर्थक हैं उन्हें तत्काल देश से बाहर निकाल फेंकना चाहिए और इसके बाद भी न मानें तो फौज को उन्हें मार गिराने की खुली छूट दे देनी चाहिए। शुक्रवार को शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए शहीद भारत भूषण पारलिया के पिता नत्थूलाल पारलिया ने कही।

Read More: नापाक हरकत पर दहाड़े राजावत, बोले- खून का बदला खून चाहता है देश, दुनिया के नक्शे से मिटा दो पाकिस्तान का नाम

शहीद पारालिया की मां पुष्पा पारलिया राजनेताओं के रवैये से इस कदर खफा थीं कि उन्होंने यहां तक बोल दिया कि यदि कुर्सी बचाने के लिए गद़दारों को मारने में किसी को दिक्कत है तो हम बुजुर्गों को ही बता दो। हम ही इन्हें निपटा आएंगे। गौरतलब है कि गुरुवार की ही तरह 18 साल पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पर भी फिदाईन हमला हुआ था। जिसमें 24 वर्षिय कोटा के लाल भारत भूषण पारलिया समेत 11 जवान शहीद हो गए थे।

Read More: दो फीट कीचड़ से होकर शहीद के घर पहुंचे हजारों लोग, तब अफसरों को याद आई अपनी नाकाबिलीयत

हक तो दो...
नत्थू लाल पारलिया सरकारों के रवैये से भी खासे नाराज थे। उन्होंने सियासदारों को घडिय़ाली आंसू बहाने से बाज आने की हिदायत देते हुए कहा कि जब भी कोई लाल शहीद होता है सब आंसू बहाने लग जाते हैं, लेकिन उनके आश्रितों को सहूलियतें देना तो दूर उनका हक तक नहीं देतीं। बेटा शहीद हुआ तो घर-मकान और पेट्रोल पंप तक देने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में मुकर गए। मुझे भी नहीं चाहिए थी किसी की खैरात, लेकिन बेटे की पेंशन तो पूरी देते। कह रहे हैं कि शादी नहीं हुई थी इसलिए सिर्फ 75 फीसदी पेंशन मिलेगी।

#AbAurNahi: आरटीयू में गूंजा 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', दहाड़े छात्र- हमें सरहद पर भेजो सरकार

खुद तो एक दिन संसद जाने को तैयार नहीं रहते उसके बाद भी उम्र भर पेंशन खाते हैं। भत्ते, मकान ही नहीं मुफ्त की यात्राओं के पास तक बनवा लेते हैं और जिन्होंने जिगर का टुकड़ा खोया उसकी पूरी पेंशन तक देने को तैयार नहीं। शहीद पारोलिया के माता-पिता ने सरकार के दोहरे रवैये पर नाराजगी जताई है।