5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota: कोटा एयरपोर्ट पर भीषण आग, पेट्रोल पंप से 10 मीटर दूर तक पहुंचीं लपटें, मच गया हड़कंप

Fire in kota: पेट्रोल और सीएनजी पंप की ओर अतिरिक्त दमकल लगाकर आग को फैलने से रोका, एयरपोर्ट के आसपास हैं तीन पेट्रोल पम्प, फायर फाइटर्स की योजनाबद्ध कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

Apr 24, 2025

Massive fire at Kota airport

पत्रिका फोटो

राजस्थान के कोटा एयरपोर्ट परिसर में पेट्रोल व सीएनजी पंप के पीछे झाड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा के चलते आग तेजी से सूखी झाड़ियों में फैल गई और कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि एयरपोर्ट की दमकल खराब थी, जबकि यहां पहले भी कई बार आग लग चुकी है।

वर्ष 2010 में भी यहां भीषण आग लगी थी। सूचना पर दोनों नगर निगम, सिविल डिफेंस, थर्मल और डीसीएम की कुल 17 दमकल को मौके पर भेजकर योजनाबद्ध तरीके से तैनात किया गया। पेट्रोल पंप की ओर हवा का रुख होने से झाड़ियों में फैली आग की लपटें पम्प से 8-10 मीटर दूर तक पहुंच गई। ऐसे में मौके पर हड़कंप मच गया।

अतिरिक्त दमकलें लगाईं

पम्प की तरफ अतिरिक्त दमकलें लगाकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एयरपोर्ट के आसपास कुल तीन पेट्रोल पम्प हैं। सतर्कता के तहत आग बुझाए जाने के बाद भी दो दमकलों को मौके पर तैनात रखा गया है। नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे घोड़ा बस्ती के पीछे एयरपोर्ट परिसर में सूखी झाड़ियों में आग लग गई।

तेज हवा से आग विकराल

गर्मी और तेज हवा के चलते आग कुछ ही मिनटों में फैल गई और 10 से 12 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं। एयरपोर्ट के गार्ड ने आग लगते ही कंट्रोल रूम को सूचना दी। स्थिति की गंभीरता और पास ही पेट्रोल पंप की मौजूदगी को देखते हुए नगर निगम कोटा दक्षिण से 7, कोटा उत्तर से 5, थर्मल से 2, डीसीएम से 2 और सिविल डिफेंस से 1 कुल 17 दमकल भेजी गईं।

यह वीडियो भी देखें

पेट्रोल पंप की ओर था हवा का रुख

एयरपोर्ट में लगी आग का रुख पेट्रोल पंप की ओर था। ऐसे में आग को पेट्रोल और सीएनजी पंप तक पहुंचने से रोकने के लिए आधा दर्जन दमकल तैनात की गई। इनसे लगातार पानी की बौछार कर झाड़ियों को भिगोया गया, ताकि आग आगे न बढ़ सके। इस दौरान फायर फाइटर्स ने चारों ओर से दमकल को लगाकर आग बुझाने का काम किया।

आग इतनी विकराल थी कि पानी के छिड़काव से आकाश में धुएं का घना बादल छा गया। दमकल को बार-बार भरने के लिए अग्निशमन केंद्र के साथ सिटी मॉल और आहलूवालिया मॉल से तीन राउंड रिफिलिंग की गई।

यातायात रोका, एनसीसी के ग्लाइडर हटाए

एयरपोर्ट में आग लगने, पास ही पेट्रोल पंप होने और बचाव कार्य के चलते एरोड्रम के सामने यातायात को रोककर डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट के एप्रन में रखे एनसीसी के ग्लाइडर को भी सतर्कता के तौर पर वहां से हटाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने व्यवस्थाएं संभाली।

यह भी पढ़ें- सरिस्का के तालवृक्ष रेंज में लगी भीषण आग, वन्यजीवों पर मंडरा रहा खतरा