23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेटाडोर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 मासूम समेत 4 गंभीर घायल

प्राथमिक उपचार कर निजी वाहनों से किया कोटा रेफरनशे में मिला 108 एंबुलेंस चालक, ग्रामीणों ने किया हंगामा

2 min read
Google source verification
मेटाडोर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 मासूम समेत 4 गंभीर घायल

मेटाडोर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 मासूम समेत 4 गंभीर घायल

सुल्तानपुर (कोटा). क्षेत्र में मेटाडोर ने एक बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 2 मासूम बालिका, एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। घायलों को ग्रामीण सुल्तानपुर चिकित्सालय लेकर आए, जहां से सभी को प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर कर दिया।
मोरपा बोरखेड़ा निवासी दुर्गाशंकर पुत्र पानाचंद शर्मा (55), मंजू पत्नी पुष्प चंद भील (40) और अंजलि पुत्री पुष्पचंद (4) तथा खुशी (13) को लेकर बाइक से सुल्तानपुर से गांव मोरपा बोरखेड़ा जा रहा था कि मोरपा गोराजी के पास पीछे से आ रहे मेटाडोर चालक ने तेजगति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक के टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं टक्कर से सभी घायल हो गए। वहां से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तुरंत निजी वाहनों से सभी घायलों को सुल्तानपुर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को तुरंत कोटा रेफर कर दिया। लेकिन काफी कॉल के बावजूद 108 एंबुलेंस काफी समय तक मौके पर नहीं पहुंची।
108 एंबुलेंस चालक नशे में, निजी वाहनों से किया रेफर
हादसे के बाद यहां चिकित्सालय में भीड़ जमा हो गई। लेकिन आधे घंटे तक 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिसके चलते घायल अस्पताल में ही तड़पते रहे। सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर नागर, मांगीलाल नागर, धाकड़ समाज अध्यक्ष द्वारिकालाल, सुरेंद्र पहाड़िया, नरेंद्र दाधीच, महेंद्र गोचर आदि सीएचसी पहुंचे और जानकारी ली तो एंबुलेंस चालक पुरुषोत्तम नशे में होने और बाहर घूमने की बात सामने आई। जिसके बाद उन्होंने निजी वाहन कर घायलों को कोटा अस्पताल भेजा। इसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। यहां लापरवाह 108 एंबुलेंस चालक पर कार्यवाही की मांग पर अड़ गए।
चालक बोला- बस 2 पैक लगाए थे
हंगामे के दौरान जब ग्रामीण, एंबुलेंस चालक से देरी का कारण पूछा तो चालक बार बार बेशर्मी से कह रहा था कि बस 2 पैक लगाए थे। जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया। मामला बढ़ता देख चिकित्सकों ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद एंबुलेंस चालक का जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की। सीएचसी में चिकित्सक डॉ. मोहम्मद परवेज ने बताया कि एंबुलेंस चालक खुद शराब पीने की बात कह रहा है। शिकायत के बाद ब्लड सैंपल लिया गया है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करवा दिया है।