
ऑल इंडिया 15% कोटा मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग राउंड-1 से रिजाइन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई
kota news: ऑल इंडिया 15% कोटा मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग राउंड-1 से रिजाइन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। राउंड-1 के सीट आवंटन से असंतुष्ट विद्यार्थी 3 सितंबर शाम 6 बजे तक रेसिग्नेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
इस संबंध में एक नोटिफिकेशन एमसीसी नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया। जिसमें विद्यार्थी आवंटित मेडिकल संस्थान से ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर प्राप्त करें। ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर जारी करने की सुविधा मेडिकल संस्थानों को एमसीसी नई दिल्ली के एक पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है। ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर के अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार का रेजिग्नेशन लेटर मान्य नहीं है।
एनआरआई-स्टेटस हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी की ओर से नीट यूजी 2024 क्वालिफाइड विद्यार्थियों के लिए नेशनेलिटी परिवर्तित कर एनआरआई स्टेटस प्राप्त करने की आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से प्रारंभ होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, एनआरआई स्टेटस प्राप्त करने के इच्छुक इंडियन नेशनलिटी के विद्यार्थी अपनी कैटेगरी परिवर्तित कर एनआरआई स्टेटस प्राप्त करने के लिए 3 सितंबर सुबह 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को इसके लिए एक आवेदन पत्र, सभी आवश्यक मूल-दस्तावेजों के साथ एमसीसी नई दिल्ली को ug.nri.mcc@gmail.com पर ईमेल करना होगा। आवेदन पत्र का परफॉर्मा, आवश्यक दस्तावेजों की सूची एमसीसी नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट कर दिया कि दी गई समय सीमा से पहले तथा बाद में किए गए ई-मेल आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
एनआरआई-स्पॉन्सरर से संबंधित सभी दस्तावेज करने होंगे प्रस्तुत
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशानुसार एनआरआई स्टेटस के लिए आवेदन कर रहे पात्र विद्यार्थियों को एनआरआई स्पॉन्सरर की संपूर्ण जानकारी मय पासपोर्ट, वीजा, एंबेसी सर्टिफिकेट के साथ ईमेल करनी होगी। एनआरआई स्पॉन्सरर को संपूर्ण एमबीबीएस कोर्स फीस डिपॉजिट करने का एफिडेविट भी देना होगा, जो कि विद्यार्थी के एनआरआई-कैटेगरी के ई-मेल आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा। विशेष ध्यान रखने योग्य बात है कि सभी आवश्यक दस्तावेज एक ही ईमेल आवेदन के साथ अटैच करने होंगे।
Updated on:
31 Aug 2024 05:57 pm
Published on:
31 Aug 2024 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
