5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2022: जिप्मेर-पुडुचेरी व कराईकल का एमबीबीएस सत्र 2 नवंबर से

देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में शुमार जवाहरलाल इंस्टीटयूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च-जिप्मेर पुडुचेरी व कराईकाल का शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए एमबीबीएस-प्रोस्पेक्टस जारी किया। जिप्मेर पुडुचेरी व कराईकल की शत-प्रतिशत एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली की ओर से आयोजित सेंट्रल काउंसलिंग के तहत ही दिया जाएगा। एमबीबीएस ब्रोशर के अनुसार, एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड में कोई अतिरिक्त अंक प्रतिशत की बाध्यता नहीं है।  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Oct 05, 2022

NEET UG 2022: जिप्मेर-पुडुचेरी व कराईकल का एमबीबीएस सत्र 2 नवंबर से

NEET UG 2022: जिप्मेर-पुडुचेरी व कराईकल का एमबीबीएस सत्र 2 नवंबर से

देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में शुमार जवाहरलाल इंस्टीटयूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च-जिप्मेर पुडुचेरी व कराईकाल का शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए एमबीबीएस-प्रोस्पेक्टस जारी किया। जिप्मेर पुडुचेरी व कराईकल की शत-प्रतिशत एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली की ओर से आयोजित सेंट्रल काउंसलिंग के तहत ही दिया जाएगा। एमबीबीएस ब्रोशर के अनुसार, एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड में कोई अतिरिक्त अंक प्रतिशत की बाध्यता नहीं है। साथ ही किसी प्रकार की कोई अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता भी नहीं है।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/artists-together-formed-karmayogi-ravana-sarkar-organization-7803827/

हाल ही में आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे की ओर से जारी इंफॉर्मेशन ब्रोशर में एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए अधिकतम आयु उम्र 24 वर्ष का प्रावधान था। जिप्मेर पुडुचेरी व कराईकल के एमबीबीएस प्रोस्पेक्टस के अनुसार, सभी पात्रता शर्तें, नीट-यूजी 2022 में सम्मिलित होने के लिए उल्लेखित की गई पात्रता-शर्तों के समान ही है। संस्थान सूचना के अनुसार, जिप्मेर पुडुचेरी व कराईकल का एमबीबीएस एकेडमिक सत्र 2 नवंबर से जारी किए जाने की संभावना है। जिप्मेर पुडुचेरी को एमबीबीएस एजुकेशन में राष्ट्रीय स्तर पर वही दर्जा प्राप्त है, जो एम्स-दिल्ली को है। यही कारण है कि विद्यार्थी इन संस्था में प्रवेश लेने को उत्सुक रहते हैं। बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली की ओर से जारी सेंट्रल काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग राउंड-1 की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से प्रारंभ होगी।

यह भी पढ़े:https://www.patrika.com/kota-news/mayor-said-we-are-worker-let-us-swing-audio-went-viral-7803530/

एनआरआई-विद्यार्थियों को झटका
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिप्मेर पुडुचेरी व कराईकल की स्टैंडिंग कमेटी की 16वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, जिप्मेर पुडुचेरी की एनआरआई कैटेगरी की 5 एमबीबीएस सीटें, जिप्मेर कराईकाल की 1 एमबीबीएस सीट निरस्त कर दी गई है। शेष सीटों की स्थिति अपरिवर्तित है।

एमबीबीएस-सीटों की स्थिति
जिप्मेर-पुडुचेरी
1. ओपन कैटेगरी-134
2. पुडुचेरी डोमिसाइल-48
कुल-182

जिप्मेर-कराईकाल
1. ओपन कैटेगरी-45
2. पुडुचेरी डोमिसाइल-16
कुल-61