
कोटा. बीए, बीएससी, बीकॉम के छात्र भी अब दो साल में एमसीए (मास्टर ऑफ कम्प्युटर एप्लीकेशन) कर सकेंगे। पहले इन छात्रों को तीन साल या छह सेमेस्टर में इसे पूरा करना होता था। अब तक बीसीए कर चुके छात्रों के लिए यह अवधि दो साल थी। ऑल इण्डिया काउंसिल ऑफ टेिक्नकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने एमसीए कोर्स के अवधि संबंधी नियम बदल दिए हैं। इससे छात्रों को सहूलियत होगी और उनका एक साल बचेगा।
ब्रिज कोर्स करना होगा
हालांकि इन छात्रों को एमसीए के दौरान कम्प्यूटर नॉलेज आधारित ब्रिज कोर्स करने होंगे। ये एक तरह के ऑडिट कोर्स होंगे। इनका पाठ्यक्रम राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालय ही तय करेंगे,
सिर्फ एमसीए ही ऐसा कोर्स था, जिसमें बीए, बीकॉम वाले छात्रों को तीन साल की अवधि तय थी। इस नियम में बदलाव कर इन छात्रों को एक साल की सहूलियत दी गई है। इसके अतिरिक्त बीए, बीकॉम छात्रों को भी सूचना तकनीकी में मास्टर डिग्री लेकर कॅरियर बनाने का अवसर मिलेगा।
इसी साल से लागू करेंगे
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरए गुप्ता ने बताया कि इस बदलाव को सत्र 2020-21 में लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। संबंधित डीन को निर्देश दे दिए गए हैं। इस बदलाव से एमसीए प्रोग्राम में छात्रों का नामांकन भी बढ़ेगा।
Published on:
15 Feb 2020 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
