कोटा. जयपुर के पास जमवारामगढ़ तहसील में नांगल तुलसीदास गांव के परिवार की दो बेटियों ने एक साथ नीट क्रेक की है। यह पहला अवसर है जब परिवार में कोई मेडिकल कॉलेज में जाएगा और डॉक्टर बनेगा। इरादे मजबूत थे इसलिए विपरीत परिस्थितियां भी बाधक नहीं बन सकीं। एलन की स्टूडेंट्स रितु यादव ने 645 अंकों के साथ व करीना यादव ने 680 अंक प्राप्त कर नीट में सफलता पाई है। इस खुशी के पीछे संघर्ष, कड़ी मेहनत और लगन के साथ-साथ परिवार के प्रति त्याग की कहानी भी है।