कोटा

श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीराबाई को किया याद

विजयवर्गीय समाज की आराध्या श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त, संत शिरोमणि मां मीराबाई की जयंती शुक्रवार को रामशान्ताय सभागार, स्वामी विवेकानंद स्कूल महावीर नगर तृतीय में धूमधाम से मनायी गयी। समाज के अध्यक्ष गिरिराज विजय तथा सचिव पवन व गिरीश विजय के अनुसार कोरोना के चलते 2 वर्ष बाद जयंती को बहुत ही बड़े स्तर पर मनाया गया।  

less than 1 minute read
Jul 30, 2022
श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीराबाई को किया याद

विजयवर्गीय समाज की आराध्या श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त, संत शिरोमणि मां मीराबाई की जयंती शुक्रवार को रामशान्ताय सभागार, स्वामी विवेकानंद स्कूल महावीर नगर तृतीय में धूमधाम से मनायी गयी।
समाज के अध्यक्ष गिरिराज विजय तथा सचिव पवन व गिरीश विजय के अनुसार कोरोना के चलते 2 वर्ष बाद जयंती को बहुत ही बड़े स्तर पर मनाया गया। जयंती को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे भजन संध्या,बच्चों के लिए राधा, कृष्ण व मीराँ स्वरूप में 'फैंसी ड्रेस शो' तथा समाज मे विशिष्ट योग्यता रखने वाली महिलाओं का सम्मान आदि भी रखे गए।

इनको मिला सम्मान

इस अवसर पर समाज मे विशिष्ट योग्यता रखने वाली 25 महिलाओं का शाल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में संपूर्ण विजयवर्गीय समाज ने उत्साह से भाग लिया। महिला संयोजिका श्रीमती दर्शना गांधी व सचिव लक्षिता विजय ने बताया की महिला मंडल के सानिध्य समाज के सात क्षेत्रों द्वारा मां मीराँ के जन्म से लेकर उनके श्रीकृष्ण में समाहित होने तक का पूरा जीवन चरित्र, नाट्य प्रस्तुति के रूप में दर्शाया गया। मां मीरा के जीवंत चरित्र को देखकर लोग भाव विभोर हो गए।सभी प्रतिभागियों को परितोषिक देकर सम्मानित किया गया। फैंसी ड्रेस शो में भाग लेने वाले बच्चे भी पारितोषिक पाकर झूम उठे। इस अवसर पर पूरे समाज के लिए विजयवर्गीय नवयुवक मंडल द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी । अंत मे समस्त विजयवर्गीय समाज बंधुओं का कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Published on:
30 Jul 2022 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर