20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देर रात तक चला संगीत का जादू , विनोद ने कोटा में लूटा मंच

कोटा. स्पार्क द सृजन कोटा चेप्टर की ओर से रविवार को नगर विकास न्याय ऑडिटोरिम में मेगा म्यूजिकल नाइट में बालीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक विनोद राठौड़ ने देर रात तक समां बांधा। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में उनका लोकप्रिय गीत नायक नहीं खलनायक... गाने से शुरुआत कर संगीत का दीवाना बना दिया। कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला..., फिल्म बाजीगर का गीत किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने... फिल्म दिल का गीत ऐ मेरे हम सफर... समेत एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गीत सुनाए।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Aug 08, 2023

कोटा. स्पार्क द सृजन कोटा चेप्टर की ओर से रविवार को नगर विकास न्याय ऑडिटोरिम में मेगा म्यूजिकल नाइट में बालीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक विनोद राठौड़ ने देर रात तक समां बांधा। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में उनका लोकप्रिय गीत नायक नहीं खलनायक… गाने से शुरुआत कर संगीत का दीवाना बना दिया। कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला…, फिल्म बाजीगर का गीत किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने… फिल्म दिल का गीत ऐ मेरे हम सफर… समेत एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गीत सुनाए।

https://www.patrika.com/kota-news/mega-musical-night-organized-by-spark-the-srijan-kota-chapter-8418982/

कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, आईजी कोटा प्रसन्न कुमार खमेसरा, संरक्षक प्रेम भाटिया, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, अध्यक्ष डॉ. विजय सरदाना, सचिव डॉ. साकेत गोयल, कोषाध्यक्ष विकास जैन अजमेरा व कोऑर्डिनेटर पारस जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। अंत में सृजन कोटा के सचिव साकेत गोयल ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कोटा सृजन टीम के उपाध्यक्ष दीपक राजवंशी व अमित बंसल, कॉर्डिनेटर पारस जैन, सहसचिव शिव शक्ति राजावत व चंद्रशेखर शर्मा, प्रज्ञा मेहता, कपिल जैन, कपिल सिद्धार्थ, ज्ञानचंद जैन, विवेक जैन, अनिमेश जैन, संजय शर्मा, अनिश बिरला, उमेश गोयल समेत अन्य का योगदान रहा।

दिलों की दूरी कम करता है संगीत

अध्यक्ष डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि संगीत देश व दिलों की दूरियां मिटाता है। भारत में कई विदेशी कलाकार ख्याति प्राप्त हैं और भारतीय गायक भी विदेशों में अपना लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने संस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सृजन द स्पार्क एक वैश्विक संगीत संस्थान के निर्माण की प्रक्रिया में है। सचिव डॉ. गोयल ने बताया कि सृजन कोटा चैप्टर की ओर से विनोद राठौड़ को सृजन लाइफ टाइम अवार्ड फॉर म्यूजिक और कोटा के संगीत गुरु महेशचंद शर्मा को एक्सीलेंट अवार्ड फॉर म्यूजिक से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड और एक्सीलेंट अवार्ड देने की शुरुआत की है। लाइफ टाइम अवॉर्ड म्यूजिक के क्षेत्र में और एक्सीलेंट अवार्ड कला-संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने वालों को दिया जाएगा।

किशोर दा की यादें हुई ताजा

कार्यक्रम में के- फॉर किशोर फेम अनिल श्रीवास्तव ने किशोर दा के गीत सुनाकर किशोर दा की यादों को ताजा कर दिया। अनिल श्रीवास्तव ने किशोर कुमार के सदाबहार गाने मुसाफिर हूं यारो, जिंदगी एक सफर है सुहाना… तुम से बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई ओर…गीतों से श्रोताओं को किशोर की याद करवा दी। कोटा की शिवांगी, राधिका व गोपिका ने लग जा गले से, फिर हसीं रात…समेत अन्य गीत सुनाए।