21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

भैंस के दूध के झाग लगाकर धन्नालाल की मूछें सबसे लंबी

राष्ट्रीय मेला दशहरा में शनिवार को श्रीराम रंगमंच पर मूंछ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान नरपत खेड़ी के धन्नालाल गुर्जर प्रथम, अंता के अमरसिंह द्वितीय तथा रंगबाडी के नंदकिशोर खटाणा तृतीय रहे।

Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Oct 09, 2022

विजेता धन्नालाल ने बताया कि वह रोजाना मूंछ में भैंस के दूध के झाग लगाकर सुखाते हैं। उसके बाद धोकर सरसों के तेल से मालिश करते हैं। उन्होंने बताया कि बनियान में उन्होंने विशेष जेब बनवा रखी है। उसी में मूछें रखते हैं। धन्नालाल ने कहा कि 2004 से प्रतियोगिता में आ रहे हैं। मूंछ लंबी करके गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की ख्वाहिश है। इस दौरान निर्णायक के रूप में नाथूलाल पहलवान, नरेंद्र केथोलिया व गोबरीलाल मेहरा मौजूद रहे।