
हीटवेव व आंधी का अलर्ट, 15 व 16 मई को आंधी व बारिश
Weather Update: मौसम विभाग जयपुर ने हीटवेव व आंधी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। आगामी 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल सम्भावना है।
यहां हीटवेव व आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसाीर 12 व 13 मई को पश्चिम राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर सम्भाग के जिलों में अधिकांश भागों में हीटवेव (लू) चलने की प्रबल सम्भावना है। इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज होने की सम्भावना है। पूर्व राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहने की सम्भावना जताई है।
नया पश्चिमी विक्षोभ
एक नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है। 13 व 14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर सम्भाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी (30 से 50 किमी प्रति घंटा) चलने की सम्भावना है। साथ ही 15 व 16 मई को आंधी व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी।
Published on:
12 May 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
