22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक, यहां अंधड़ से टिन टप्पर उड़े, चने के आकार के गिरे ओले

ऐसी आंधी चली कि लोग घरों में दुबक गए

2 min read
Google source verification
मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक, यहां अंधड़ से टिन टप्पर उड़े, चने के आकार के गिरे ओले

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक, यहां अंधड़ से टिन टप्पर उड़े, चने के आकार के गिरे ओले

कोटा. राज्य में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से हाड़ौती अंचल में बुधवार को तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। कोटा में सुबह से ही धूप-छांव का दौर चलता रहा। दिन में तेज धूप खिली। शाम ढलने के साथ ही काले घने बादल छाए और मेघ गरजे व बिजली चमकी। शाम 5 बजे तेज अंधड़ चला। तेज अंधड़ से शहर धूल की गर्द में लिपट गया। तेज अंधड़ से शहर में कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। दिन में रात का नजारा हो गया। वाहन चालक व राहगीर बचाव का स्थान तलाशते नजर आए।
उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया, जो आधे घंटे तक चलता रहा। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। बारिश के चलते भामाशाहमंडी में किसानों की उपज के ढेर में नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 38.0 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम के समय 36 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। झालावाड़ जिले के कुछ क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे हैं।
आंधी के साथ बारिश
बूंदी जिले में फिर मौसम ने करवट बदली। बूंदी शहर सहित कई जगहों पर धूल भरी हवा चली। साथ ही बूंदाबांदी हुई। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बूंदी शहर में सुबह के समय तीखी धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद मौसम पलट गया और बादल घिर आए। शाम करीब साढ़े चार बजे आंधी चली। जिससे छतों पर मिट्टी की परत जम गई। कुछ देर बूंदाबांदी भी हुई। इसी प्रकार डाबी व बरूंधन में भी आंधी चलने के साथ ही बूंदाबांदी हुई। शाम तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई थी।

गऊघाट में बारिश के साथ ओलावृष्टि
बारां शहर समेत जिले में दोपहर 12 बजे तक सूरज तनने लगा था। इस दौरान गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन बाद में एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया और बादल छा गए। इसके बाद कई क्षेत्रों में शाम सवा चार बजे तेज अंधड़ हल्की बारिश व बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली। बाद में बही ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी खुशनुमा बना दिया। गऊघाट में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।