19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाड़ौती में 1240 करोड़ का गेहूं खरीदा

- एफसीआई ने पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा गेहूं खरीदा

less than 1 minute read
Google source verification
हाड़ौती में  1240 करोड़ का गेहूं खरीदा

हाड़ौती में 1240 करोड़ का गेहूं खरीदा

कोटा. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का रिकॉर्ड बना लिया है। एफसीआई ने कोटा संभाग में अब तक की सर्वाधिक खरीद की है। पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा गेहूं की खरीद हुई है। हाडौती में एफसीआई ने सोमवार तक छह लाख 44 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला खुद खरीद की निगरानी कर रहे थे और जब भी खरीद को लेकर दिक्कत आई तो केन्द्र सरकार से नीतिगत फैसले भी किसानों के हित में करवाए।हाड़ौती में समर्थन मूल्य की खरीद कोरोना काल में हुई है। 16 अप्रेल को खरीद शुरू हुई थी, शुरुआत में कोरोना संक्रमण के कारण सीमित किसानों को टोकन देकर खरीद की व्यवस्था की थी, बाद में प्रशासन ने खरीद की सीमा बढ़ा दी। इस कारण अधिक से अधिक किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेच सके। इसकी एवज में एफसीआई ने अब तक 1240 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को जारी कर दिया है। एफसीआई के मण्डल प्रबंधक डी.एस. मीणा का कहना है विषम परिस्थिति में गेहूं खरीद जारी रखी गई। किसानों को खरीद के 48 घंटे के भीतर भुगतान किया गया। जिला प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा है।
जितना गेहूं आया, उतना खरीदा
एफसीआई ने खरीद शुरू होने से पहले कोटा संभाग में ढाई लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर तैयारियां शुरू की थी, बाद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि खरीद का कोई लक्ष्य नहीं है, जितना किसानों का गेहूं खरीद केन्द्र पर आएगा, वह पूरा खरीदा जाएगा। इसके लिए केन्द्रीय खाद्य मंत्रालय से भी स्पष्टीकरण जारी किया। लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से खरीद केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई। पिछले साल 2.78 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था, जबकि सोमवार तक इस बार 6.44 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है।