5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदन दिलावर को क्यों आया इतना गुस्सा, बोले : ‘मेरे काकाजी हो या मेरे पिताजी, काम नहीं करें तो कर दो ब्लैक लिस्ट’

Madan Dilawar: मंत्री मदन दिलावर ने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए महाराजा अग्रसेन अतिथि गृह में आमजन के साथ संवाद भी किया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

Apr 07, 2025

madan dilawar

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी की बुद्धखान एवं खैराबाद ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करने के बाद बेहद नाराज नजर आये और कहा कि मेरी विधानसभा में सफाई ना हो तो और जगह क्या बोलूंगा।

'मुझे हर हाल में सफाई चाहिए'

दिलावर ने इन ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान कहा कि मैं पूरे प्रदेश का दौरा कर ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए पाबंद कर रहा हूं। लगातार बार बार कहने के बाद भी यदि मेरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में रोज सफाई ना हो, रोज कचरा नहीं उठे तो फिर प्रदेश के और जगह पर कैसे कहूंगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी हो मेरे काकाजी हो या मेरे पिताजी या कोई रिश्तेदार यदि सफाई ठीक से नहीं कर रहा है तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दो। मुझे हर हाल में सफाई चाहिए।

ग्रामीण महिलाओं से की बात

इससे पहले मंत्री के काफिले को बुद्धखान गांव की तंग गलियों में देख ग्रामवासी दौड़ पड़े। दिलावर ने ग्रामीण महिलाओं से चर्चा करते हुए पूछा कि गांव में अब तो रोज सफाई हो रही है ना। महिलाओं ने कहा कि रोज तो नहीं हो रही। दो तीन दिन में एक बार झाड़ू लगाने वाला आता है।

मंत्री ने नाली सफाई करने वाले के बारे में पूछते हुए कहा कि सब नालियां जाम हो रही है और पानी रास्ते पर बह रहा है। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि नाली साफ करने वाला कभी कभार आता है। इस पर मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी प्रेमचंद को फोन किया कि इतना कहने के बाद भी गंदगी क्यों हैं। ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि साहब टेंडर हो गया है। वह बार बार कहते है, लेकिन ठेकेदार नहीं मानता।

ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने को कहा

दिलावर ने ग्राम विकास अधिकारी के बाहर रहने पर उससे मूवमेंट रजिस्टर नहीं भरा जाने के बारे में पूछने पर ग्राम विकास अधिकारी ने कहा गलती हो गई आकर भर दूंगा। इसके बाद दिलावर ने खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा को फोन कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने, ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने तथा बुद्खान सरपंच मुकेश बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद दिलावर ने खैराबाद ग्राम पंचायत का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को गांव में रोज सफाई नहीं होने और कचरा उठाने वाली गाड़ी के भी नहीं आने के बारे में बताया।

यह वीडियो भी देखें

मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि ठेकेदार को हर रोज सफाई का बोलो, एक कर्मचारी से नहीं बल्कि हर क्षेत्र में रोज झाड़ू लगाना अनिवार्य है। जिस दिन नहीं लगाए उस दिन की हाजरी काट दो और गाड़ी रोज कचरा उठाने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार नियमानुसार काम नहीं कर रहा है तो उसको ब्लैक लिस्ट कर दूंगा। दिलावर ने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए महाराजा अग्रसेन अतिथि गृह में आमजन के साथ संवाद भी किया। इस दौरान जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता आर के मीणा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के सरकारी शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, मदन दिलावर ने कहा : खत्म नहीं किया यह पद