राजस्थान के यह मंत्री बोले, भगवान का शुक्र है कि बच गए
कोटाPublished: May 26, 2023 05:49:54 pm
अंधड़ से दूल्हा-दुल्हन के लिए बनाए गए 4444 कॉटेज भी तबाह हो गए


खान मंत्री प्रमोद जैन भाया विवाह सम्मेलन में भागीदारी निभाते हुए
बारां. सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में मंच से खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गुरुवार देर रात आए तेज अंधड़ के बारे में बताया कि वे जब अपने साथियों के साथ एक डोम में तैयारियों को अन्तिम रूप दे रहे थे, इस दौरान तेज अंधड़ आ गया। कुछ देर बाद ही वॉकी-टॉकी पर सूचना मिलने कि एक पूरा डोम ढह गया। थोड़ी ही देर में जिस डोम वे बैठे थे, वह भी हिलने लगा। इसके बाद वे लोग बाहर की ओर भागे, इस दौरान उनका डोम भी ढह गया। भगवान का शुक्र है कि वे हादसे से बच गए। बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल की कार का पिछला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डोम गिरने से कांग्रेस कार्यकर्ता गिरिराज शर्मा बटावदा समेत कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी पहुंची।दहेज के सामान को पहुंचा नुकसान