27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव की कुड़ी को पसंद आ गया पंजाब का जवान, फिर यों चढ़ी प्यार की कहानी परवान

कोटा ग्रामीण के एक गांव में एक नाबालिग प्यार के आकर्षण में पंजाब के लड़के को दिल दे बैठी और घर पर बिना बताए उसके साथ पंजाब चली गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Apr 24, 2023

गांव की कुड़ी को पसंद आ गया पंजाब का जवान, फिर यों चढ़ी प्यार की कहानी परवान

गांव की कुड़ी को पसंद आ गया पंजाब का जवान, फिर यों चढ़ी प्यार की कहानी परवान

कोटा ग्रामीण के एक गांव में एक नाबालिग प्यार के आकर्षण में पंजाब के लड़के को दिल दे बैठी और घर पर बिना बताए उसके साथ पंजाब चली गई।
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग को पंजाब के बालखुर्द से दस्तयाब किया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उसे राजकीय बालिका गृह नांता में अस्थायी आश्रय दिलवाया है।
बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल जैन ने बताया कि बालिका ने पूछताछ में बताया कि कुछ माह पहले एक पंजाब से फसल काटने की कम्बाइन मशीन लेकर एक लड़का उनके गांव आया था। दोनों में बातचीत होने लगी। लड़का वापस पंजाब जाने लगा तो बालिका ने साथ चलने की जिद की। लड़के ने दो दिन बाद आकर ले जाने की बात कही और चला गया। लडक़ा दो दिन बाद गाड़ी लेकर आया व बालिका को लेकर बालखुर्द पंजाब चला गया। वहां किराए से कमरा लेकर रहने लगा और मोबाइल की सिम बदल ली। बालिका का मेडिकल करवाया गया है। बालिका माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती और उसी लडक़े से शादी करना चाहती है।