बदमाशों ने तीन दिन में तीन जगह पेट्रोल पम्प लूटे
मध्यप्रदेश में दबोचे लुटेरे, पुलिस पर लहराए हथियार
मण्डाना पेट्रोल पम्प लूट का पुलिस ने 12 घण्टे में किया पर्दाफाश

कोटा. मण्डाना. कोटा जिला ग्रामीण पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर मण्डाना में पूर्व विधायक के पेट्रोल पम्प लूट की वारदात का 12 घण्टे में पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम ने 500 किमी तक लुटेरों का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में छीपाहेड़ा कस्बे के पास एक पेट्रोल पम्प की लूट की वारदात के दौरान तीनों आरोपियों को पकड़ा। छीपाहेड़ा में पेट्रोल पम्प पर 50 हजार की लूट एवं सेल्समैन के अपहरण की घटना में तीन आरोपियों को डिटेन कर छीपाडेड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। लुटेरे अलवर की मेवाती गैंग से जुड़े हैं। बदमाशों ने तीन दिन में तीन पेट्रोल पम्प लूटे हैं। इसमें दौसा के रामगढ़, मण्डाना और छापीहेड़ा शामिल हैं। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मण्डाना पेट्रोल पम्प पर लूट के मामले में एएसपी पारस जैन के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने आसपास के इलाके का निरीक्षण किया। पम्प पर लगे सीसीटीवी व आसपास के टोल का फुटेजों को चैक किया तो एक गाड़ी संदिग्ध नजर आई। इस गाड़ी के मालिक व आने वाले रास्तों को चेक किया। सायबर टीम ने तकनीकी अनुसंधान से अलवर जिले के मेवाती गैंग का नाम सामने आया। एएसपी जैन ने बताया कि शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए रास्ता बदलते हुए भवानीमंडी, डग से मध्यप्रदेश के मन्दसौर, सुवासरा, श्यामगढ़ भानपुरा, सुसनेर होते हुए राजगढ़ जिले के जीरापुर की तरफ बढ़ रहे थे। पुलिस ने करीब पांच सौ किमी पीछा करते हुए राजगढ़ जिले के छीपाहेड़ा कस्बे की तरफ पहुंचे, जहां पर मेवाती गैंग के बदमाश छापीहेड़ा कस्बे के पास सेठिया पेट्रोल पम्प पर हथियार की नोंक पर पचास हजार की लूट व सेल्समैन का अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले जाते नजर आए।कोटा ग्रामीण पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने हथियार लहराए। पुलिस ने फायर कर बदमाशों की गाड़ी को घेर कर रुकवाया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर हथियार तानकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने हथियारबंद बदमाश अलवर निवासी फि रोज, सोहिल व जावेद को दबोच लिया तथा सेल्समैन तूफान सिंह को उनके चुंगल से सुरक्षित बचाया। गैंग के दो बदमाश अंधेरे व आसपास के खेतों में खड़ी फ सल में छिपकर भाग गए।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज