20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक भरत सिंह ने नरेगा में कार्य समय को बताया अव्यावहारिक

उपमुख्यमंत्री को पत्र भेज समय में बदलाव की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

विधायक भरत सिंह

सांगोद. सरकार की ओर से महात्मा गांधी नरेगा में कार्य करने की निर्धारित समय अवधि को विधायक भरत सिंह ने अव्यावहारिक बताते हुए इसमें संसोधन की मांग की है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भेजे पत्र में विधायक भरत सिंह ने कहा कि मनरेगा में कार्य स्थल पर प्रात: 6 बजे का समय देकर विभाग स्वयं को धोखा दे रहा है।

Read more : कोरोना से कोटा में पांचवी मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 163 हुआ...

उन्होंने कहा कि मनरेगा में विभाग की ओर से कार्य का समय प्रात: ६ बजे से दोपहर १ बजे तक विभाग ने निर्धारित कर रखा है। लेकिन प्रात: ६ बजे मजदूर का कार्य स्थल पर पहुंचना संभव और व्यावहारिक नहीं है। प्रदेश में किसी भी कार्य स्थल पर इस आदेश की ईमानदारी से पालना नहीं हो सकती। इस समय में बदलाव कर प्रात: ८ से दोपहर ३ बजे किया जाए या फिर इसे प्रात: ८ से दोपहर १ बजे तक रखा जाए। उन्होंने पत्र में सुल्तानपुर पंचायत समिति में रिक्त विकास अधिकारी के पद का जिक्र करते हुए प्रदेश में जहां भी विकास अधिकारियों के पद रिक्त है वहां पद भरने की भी मांग रखी।