17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक बोले, कांग्रेस सरकार में यूआईटी में हुई बंदरबांट की जांच करवाएंगे

कोटा दक्षिण के नवनिर्वाचित विधायक शर्मा से साक्षात्कार

less than 1 minute read
Google source verification
कांग्रेस सरकार में यूआईटी में हुई बंदरबांट की जांच करवाएंगे .

कांग्रेस सरकार में यूआईटी में हुई बंदरबांट की जांच करवाएंगे .

कोटा. भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम को लेकर एक्सराइज कर रहा है। सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। उसके बाद ही नई सरकार का कामकाज गति पकड़ेगा। भाजपा के विधायकों और जनता की निगाह भी सीएम के नाम पर है। जिले के नवनिर्वाचित विधायकों का आगामी पांच साल का विकास का रोडमैप क्या होगा, जो चुनावी वादे किए थे, वह कैसे पूरे करेंगे, उनका क्या विजन है। कैसे जनता को राहत देंगे आदि सवालों पर बातचीत की जाएगी। इसी कड़ी में पहला साक्षात्कार कोटा दक्षिण से तीसरी बार निर्वाचित हुए विधायक संदीप शर्मा का है। शर्मा ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस शासन में यूआईटी की ओर से कुछ विशेष लोगों के लिए बंदरबांट की गई है, उसकी जांच करवाएंगे। चाहे भूखंडों के आवंटन का मामला हो या मोटर मार्केट में दुकानों के आवंटन का, सबकी जांच होगी और अपात्रों का आवंटन निरस्त करवाएंगे। विधायक शर्मा से बातचीत के पेश है अंश :

5 सवाल : चुनाव में आप कड़े मुकाबले में फंसे हुए थे, कैसे जीते, क्या रणनीति रही

विधायक : कोई कड़े मुकाबले में फंसे हुए नहीं थे। हम तो जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे। कांग्रेस वाले हवा में थे, हव्वा बना रहे थे। दुष्प्रचार किया है, जिसका जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। हरिकृष्ण बिरला के नेतृत्व में बूथ प्रबंधन पर फोकस किया है। हमारे हर कार्यकर्ता ने खूब मेहनत की है। यह विधानसभा सीट लोकसभा अध्यक्ष की कर्मभूमि रही है। उनके सेवा कार्यों में हम आगे बढ़ा रहे हैं। जनता के स्नेह का अंदाजा इसी बात से लगा लें कि पिछली बार से दुगुने वोटों से आशीर्वाद दिया है।