27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

आठ दिवसीय प्रवास पर कोटा पहुंचे यूडीएच मंत्री धारीवाल

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा समेत विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

Google source verification

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल आठ दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार शाम हेलीकॉप्टर से कोटा पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों व कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर धारीवाल का स्वागत किया।

दौरे के दौरान यूडीएच मंत्री धारीवाल कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत वार्ड वार निकाली जा रही पदयात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कोटा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने धारीवाल की अगवानी की। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मंत्री एयरपोर्ट से सिविल लाइन िस्थत निजी आवास पहुंचे। कांग्रेस नेता रविंद्र त्यागी, डॉ. जफर मोहम्मद, शिवकांत नंदवाना, राजेंद्र सांखला, शहर एसपी शरद चौधरी, न्यास सचिव राजेश जोशी, निगम आयुक्त अनुराग भार्गव, उपायुक्त राजेश डागा सहित प्रशासनिक अधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।